तुलसी मार्ग पहुचे ननि आयुक्त ने साफ सफाई व्यवस्था का लिया जायजा


सूखे एवं गीले कचरे को अलग अलग डस्टबिनो में रखने निगमायुक्त ने किया प्रेरित


वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त शिवेन्द्र सिंह अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज प्रात: बैढ़न जोन स्थित अम्बेडकर चौक तुलसी मार्ग में चल रहे सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुचे। निगमायुक्त श्री सिंह के द्वारा पूरे मार्ग में चल रहे सफाई कार्य को पैदल चलकर परखा गया। एवं सफाई कर रहे सफाई  कर्मियो को अवश्यक निर्देश दिये गये।
     निगमायुक्त ने मार्ग के दोनो ओर के रहवासियो एवं दुकानदारो से दुकानो एवं घर से निकलने वाले कचरे को अलग अलग डस्टबिनो मे रखने की समझाईस दी गई। आयुक्त ने कहा कि घर से निकलने वाले कचरे को नगर निगम की डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में डाले इधर उधर फेक कर अपने शहर को गंदा ना करे। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में अगर निगम को अव्वल स्थान पर लाना है तो आप लोगो की सहभागीता के सबसे ज्यादा जरूरी है। इसके साथ आयुक्त के द्वारा उपस्थित अधिकारियो को नालियो की सफाई करने के साथ जिन स्थलो का अतिक्रमण निगम द्वारा हटाया गया वहा की निगरानी करने का निर्देश दिया गया। भ्रमण के दौरान उपयुक्त एवं अतिक्रमण प्रभारी आईडी सिंह, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, सहायक यंत्री आरके जैन, स्वच्छता समन्वयक अमित सिंह, सहित सफाई अमला उपस्थित रहा।