तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, एक बाइक सवार की मौके पर मौत एक गंभीर
बरगवां,सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंडालको महान से कार्य करके वापस लौट रहे दो कर्मचारी पीछे से आ रही तेज रफ्तार इनोवा की चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था की इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 3:15 बजे हिंडाल्को महान बरगवां के पोट रूम में कार्यरत गौरीशंकर साकेत पिता मगन साकेत निवासी ओडगड़ी एवं रामाधार साकेत पिता नंदलाल साकेत निवासी धोडर अपनी शिफ्ट खत्म करके अपने निवास के लिए जा रहे थे की पीछे से तेज रफ्तार आ रही इनोवा क्रमांक क्क 80क्च॥ 0049 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में रामाधार साकेत की मौके पर ही मौत हो गई, घटना की खबर लगते ही बरगवां निरीक्षक मनीष त्रिपाठी द्वारा घटनास्थल पहुंचकर दूसरे घायल व्यक्ति गौरीशंकर साकेत को जिला चिकित्सालय भिजवाया। वहीं मृतक का पंचनामा कर शव को पीएम हेतु भिजवाया। हादसे के विषय में बताया जा रहा है कि इनोवा को ठेकेदार शंकर सिंह द्वारा स्वयं चलाया जा रहा था। इस मामले में जहां पुलिस जांच में जुटी है वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।