तीसरे चरण में युवा टीम ने एहसास-६ के तहत एक सैकड़ा गर्भवती व धात्री महिलाओं में बांटे कम्बल
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी आज दिनांक 24/12/2019 को युवा टीम सिंगरौली के प्रेरणा स्रोत तत्कालीन सिंगरौली एसडीएम एवं वर्तमान उमरिया जिला कलेक्टर- स्वरोचिष सोमवंशी (आईएएस) के जन्मदिन के अवसर युवा टीम एवं नवजीवन रहवासी कल्याण समिति विन्ध्यनगर के सँयुक्त तत्वाधान में भीषण ठंड को देखते हुये एहसास -6 के तहत आज तीसरे चरण में सिंगरौली जिले के तेलदह आगनबाडी केंद्र क्र. 1- 2 - 3 के गर्भवती - धात्री महिलाये एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता सहित कुल लगभग 1 सैकड़ा कंबल आज वितरण किया गया और वही आंगनबाड़ी केन्द्र में आये हुये नन्हे - मुंन्हे बच्चो को चॉकलेट दिया गया और इसके बाद गर्भवती और धात्री महिलाओं को गर्भ में पल रहे एवं अपने बच्चे के प्रति सजग रहे और साथ ही खान - पान, साफ - सफाई पर ध्यान देने की समझाइस दी गयी और कहा गया कि बच्चों का ध्यान माँ से ज्यादा कोई नही दे सकता है । उक्त अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी - प्रवेश मिश्रा, बैढन ब्लॉक परियोजना अधिकारी- अरविंद सिंह चंदेल, नवजीवन रहवासी कल्याण समिति अध्यक्ष- श्यामलाल अग्रवाल, सचिव- एसडी गर्ग, युवा से डॉ. सुमित गुप्ता, जमुना सोनी, सरपंच पति- रमेश साकेत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- सोनिया यादव, पूनम साकेत, संतोषी सिंह, फूलमती कुशवाहा, रीता सोनी, आशा कार्यकर्ता- उषा शुक्ला, सीता जायसवाल सहित भारी संख्या में गर्भवती एवं धात्री महिलाएं कम्बल और वही नन्हे - मुंन्हे बच्चे चॉकलेट पाकर सभी ने खुशी जाहिर की है ।