स्वच्छता के साथ साथ जल संरक्षण में भागीदारी निभाये रहवासी समितिया: केवीएस चौधरी
कलेक्टर की अध्यक्षता में स्वच्छता रैकिंग पुरूस्कार समारोह आयोजित, अंतिम तिमाही रैकिंग में विद्यालयो में शासकीय हाईस्कल शाहपुर को मिला प्रथम स्थान
वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के द्वारा कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी की अध्यक्षता मे एवं नगर निगम के आयुक्त श्री शिवेन्द्र सिंह के उपस्थिति वर्ष 2020 के तीसरे और अंतिम तिमाही की स्वच्छता रैकिंग घोषित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित स्कूलो के प्राचार्यो, होटल संचालको, रहवासी समितियो प्रतिनिधियो को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि जब सामूहिक रूप से मिलकर कोई कार्य किया जाता है तो परिणाम हमेशा ही सार्थक प्राप्त होते है मुझे विश्वास है कि इस वर्ष की स्वच्छता रैकिंग में नगर निगम देश एवं प्रदेश में उतकृष्ट स्थान प्राप्त करेगा। उन्होने कहा हमरा शहर स्वच्छ रहे यह हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होने ने कहा कि आप सब अपने आस पड़ोस के लोगो को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करे। कलेक्टर ने कहा आप सब कम से कम 10 व्यक्तियो को स्वच्छता एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करे। तथा सफाई से संबंधित शिकायते एप के माध्यम से की जाये। जिसका निराकरण नगर निगम निगम द्वारा तत्काल किया जायेगा। घर से निकलने वाले कचरे को अलग अलग कर नगर निगम की कचरा संग्रहण करने वाले वाहनो में डाले। इसके साथ ही कलेक्टर ने कहा कि जिस तरह से स्वच्छता में सब मिल कर कार्य कर रहे उसी तरह से जल संरक्षण में भी अपना योगदान दे उन्होन उपस्थित लोगो को अपने घरो, विद्यालयो, चिकित्सालयो, कार्यालयो में वाटर हर्वेस्टिंग सिस्टम लागने हेतु प्रेरित किया। इसके पूर्व निगमायुक्त श्री सिंह ने कलेक्टर का स्वागत करते हुये बताया कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में उतकृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयो, होटलो, चिकित्सालयो, रहवासी समितियो, का हर तीसरे माह मूल्याकन कर उनको पुरस्कृत किया जाता है। आयुक्त ने बताया कि इस वर्ष की स्वच्छता रैकिंग में नगर निगम को प्रथम स्थान पर लाने के लिए नगर निगम के साथ ही शहर के प्रत्येक नगारिक कंधे से कधा मिलाकर अपना योगदान दे रहे। उन्होने बताया कि नगर निगम की स्वच्छता टीम के द्वारा प्रति दिवस शहर की साफ सफाई, नालियो की साफ सफाई, शौचालयो की साफ सफाई की जा रही है। उन्होने कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो स्वच्छता मे किस प्रकार और अधिक गुणवत्ता लाई जाये इसके लिए सुझाव उेने हेतु प्रेरित किया। निगमायुक्त श्री सिंह ने बताया शहर के 9 पेट्रोल पम्पो एवं 25 होटलो के द्वारा नि:शुल्क जन सुविधा उपलंब्ध कराई जा रही है। इसके साथ नगर निगम के द्वारा चार मॉडल शौचालय भी बनाये गये है। निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा हेल्प लाईन नम्बर भी जारी किया गया है। कही पर भी सफाई से संबंधित कोई समस्या हो तो हेल्प लाईन नंम्बर 7610107107 तत्काल सूचित कर सकते है।
अंतिम तिमाही रैकिंग में इन्हे मिला अव्वल स्थान
वर्ष 2020 की अंतिम तिमाही रैकिंग में शासकीय स्कूलो में प्रथम स्थान शासकीय हाई स्कूल शाहपुर,द्वितीय केंद्रीय विद्यालय जयन्त,तृतीय स्थान शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल वैढ़न को प्राप्त हुआ। इसी तरह से स्वच्छ विद्यालय अशासकीय वर्ग में प्रथम डीपीएस विन्ध्यनगर और क्राइस्ट ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोरवा, द्वितीय स्थान डीएवी वैढ़न व डीएवी दूधिचुवा ,तृतीय स्थान में डीएवी कृष्णविहार डी पॉल विन्ध्यनगर को मिला।स्वच्छ होटल वर्ग में प्रथम सिंगरौली पैलेस हेरिटेज होटल,द्वितीय होटल सत्या इंटरनेशनल और तृतीय होटल राजकमल रहे।स्वच्छ अस्पताल वर्ग में प्रथम विंध्य हॉस्पिटल विन्ध्यनगर, द्वितीय नेहरू शताब्दी जयन्त और तृतीय स्थान केंद्रीय चिकित्सालय मोरवा व मिश्रा पॉली क्लीनिक एंड नर्सिंग होम का रहा। स्वच्छ कार्यालय में प्रथम एनसीएल हेड क्वार्टर ,द्वितीय एनटीपीसी एडमिन बिल्डिंग और तृतीय जिला एवं सत्र न्यायालय प्राप्त हुआ। अंतिम तिमाही रैकिंग में स्वच्छ रहवासी कल्याण समिति में प्रथम नवयुग स्वावलंबन एवम वैदिक सोसाइटी ,द्वितीय नवजीवन रहवासी कल्याण समिति और तृतीय लक्ष्मीबाई रहवासी कल्याण समिति और आनंद विहार रहवासी समिति मिला। स्वच्छ बाजार में कल्याण समिती में प्रथम संयुक्त व्यापार मंडल मोरव को द्वितीय उर्जान्चल व्यापार संघ मोरवा और तृतीय संयुक्त व्यापार मंडल वैढ़न का प्राप्त हुआ। इस अवसर पर नगर निगम के उपायुक्त एवं अतिक्रमण प्रभारी आईडी सिंह, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, राजस्व अधिकारी आरपी वैश्य, स्वच्छता समन्वयक अमित सिंह, रावेन्द्र सिंह अषीष पाण्डेंय, सहित विद्यालयो के प्राचार्य, होटलो संचालक, रहवासी समितियो के प्रतिनिधि, आदि उपस्थित रहे।