स्वामी विवेकानंद मंल्टीस्टेट क्रेडिट को- आपरेटिव सोसायटी की अनुमति निरस्त


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। उपायुक्त सहकारिता श्री प्रजापित ने जानकारी देते हुये बताया कि स्वामी विवेकानंद एक मंल्टीस्टेट क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी है जिसका मुख्यालय जिला लातूर महाराष्ट्र मे है यह सोसायटी मध्य प्रदेश में भी कार्यरत है जिसकी शाखा प्रदेश के विभिन्न जिलो के शहरी एवं ग्रामीण अंचलो तक विस्तारित है सिंगरौली जिले मे भी स्वामी विवेकानंद मंल्टी स्टेट क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी की कई शाखाए शहर एवं ग्रामीण अंचलो में है।    प्रदेश में इस सोसायटी को दी गई अनुमति की शर्तो का उल्लघन करने के कारण आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक शहरी संस्थाये भोपाल ने   अपने पंत्र क्रमांक 2019/431 भोपाल दिनांक 11 दिसम्बर 2019 के द्वारा मध्यप्रदेश में कार्य करने की अनुमति निरस्त कर दी है। यह सोसायटी अब मध्यप्रदेश राज्य में कार्य नही कर सकेगी। सभी खाता धारको को अवगत कराया जाता है।