स्कूली बच्चों ने स्वच्छता जागरुकता हेतु की वॉल पेंटिंग


काल चितंन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। जिले के प्रमुख विद्यालयों में शुमार क्राइस्ट ज्योति सीनियर सेकेन्डरी स्कूल के 10 वीं एवं 11 वीं कक्षाओं के बच्चों ने नगर निगम के मोरवा जोन कार्यालय के बाहरी दीवार पर स्वच्छता से संबंधित संदेश देते चित्रों को बनाया। वॉल पेंटिंग के इस उद्देश्यपूर्ण कार्य हेतु टीम साहस के स्वयंसेवकों ने पृष्ठ भूमि तैयार की थी। 
इस अवसर पर उपस्थित नपानि मोरवा जोन के प्रभारी अधिकारी सलिल सिंह एवं स्वास्थ्य निरीक्षक राजीव सिंह ने स्कूली बच्चों तथा वहॉं उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए पॉलीथीन की थैलियों के साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिये प्रेरित किया। पेंटिंग सामग्री नगर निगम के स्वच्छता विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई थी।