सिंगरौली में जन सरोकार और पत्रकारिता विषय पर संगोष्ठी सम्पन्न


सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहुचाने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण  है: कलेक्टर
वैढ़न,सिंगरौली। सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर कलेक्ट्रेट सभागार में जन संम्पर्क विभाग द्वारा जन सरोकार और पंत्रकारिता विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी ने कहा कि सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहुचाने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। सिंगरौली में पंत्रकारो ने आम जन की समस्याओ तथा शासन के कार्यक्रमो को प्रभावी तरीके से आवाज दी है। आम जन की कठिनाईयो से जुड़े समाचारो पर लगातार कार्यवाही के प्रयास होते है।
      कलेक्टर ने कहा कि सरकार ने किसानो को ऋ़ण माफी का उपहार दिया। इस योजना का दूसरा चरण आरंभ हो गया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में राशि को बड़ाकर 51 हजार कर दिया गया है। सामाजिक सुरंक्षा की पेशन दोगुनी कर दी गई है। दिव्यांग तथा कल्याणी को पेंशन देने के लिए गरीबी रेखा की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। सरकार ने हितग्राही मूलक योजनाओं में कई उल्लेखनीय पहल की है। सिंगरौली जिले में गत एक वर्ष में खनिज मद से कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य कराये गये है। सभी उचित मूल्य दुकानो तथा खरीदी केन्द्रो में गोदाम का निर्माण, अधूरे 116 शाला भवनो को पूरा कराने तथा भवन विहीन आगनवाड़ी केन्द्रो में भवन बनाने का कार्य किया जा रहा है। मध्यान भोजन योजना के लिए किचन सेड भी बनाये जा रहे है। शिक्षा तथा स्वास्थ्य विभाग में नई भर्ती के माध्यम से पदो की पूर्ति की जा रही है। 
      कलेक्टर ने कहा कि रोजगार को बड़ावा देने के लिए भू अर्जन तथा पुर्नावास निति में स्थनीय प्रभावितो को नौकरी का प्रावधान किया गया है। यदि निजि संस्था नौकरी नही दे पाती तो न्यनतम 8 हजार रूपयें की राशि प्रभावित परिवार को हर माह देनी होगी। उद्योगो मे भी स्थानीय व्यक्तियो को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर देने के प्रयास किये जा रहे है। प्रशिक्षण तथा स्वरोजगार के लिए भी लगातार प्रयास हो रहे है। कार्यशाला में अतिथियो का स्वागत करते हुये उपसंचालक लक्ष्यमण सिंह ने कहा कि सरकार ने अपने वचन पंत्र में घोषित 365 वचनो में से 164 का पूरा कर दिया है। पत्रकारो की श्रद्धानिधि 7 हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर दी गई है। सरकार ने विभिन्न वर्गो के कल्याण के लिए प्रयास किये है। 
     संगोष्ठी में श्री पुरूसोत्तम मिश्रा सम्पादक आर्यावर्त टाईम्स ने कहा कि पंत्रकारिता पवित्र व्यवसाय है यह जन सरोकार के बिना नही हो सकता है। सरकार ने एक साल में सस्ती बिजली, ऋण माफी, तथा समाज कल्याण योजनाओ में राषि दोगुना करके हितग्राहियो को लाभान्वित किया है। उन्होने ने कहा कि पत्रकार सही तथ्यो के साथ समाचार बनाये। समाचार में सही तथ्य होगे तो उसका असर आवश्य होगा।  आम जनता के हित को ध्यान मे रखकर पत्रकारिता करे। संगोष्ठी में दैनिक काल चिंतन के सम्पादक आरके श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारो का आम जनता से सरोकार तथा संबंध समजस्य को होना चाहिये जन सरोकार के बिना पंत्रकारिता संभव नही है। उन्होने छोटे तथा मझोले समाचार पत्रो की कठिनाईयो, विज्ञापन नीति की कमियो पर भी प्रकाश डाला। संगोष्ठी में सहारा समय के संवाददाता शकिल अहमद सिद्दीकी ने कहा कि मीडिया प्रशासन तथा आम जनता के बीच की कड़ी है पत्रकारिता चुनौती पूर्ण कार्य है। पत्रकारो कि कठिनाईयो को दूर करने का भी सरकार को प्रयास करना चाहिये। वर्तमान सरकार ने कई सराहनीय कदम उठाये है।
        संगोष्ठी में मिसिरगवा टाईम्स के संम्पादक श्री हरिनाथ पटेल ने कहा कि सरकार ने पत्रकारो के कल्याण के लिए कई प्रयास किये है किसानो को ऋणमाफी सहित कई उपहार मिले है। उन्होने सरकार के कल्याणकारी कदमो की जानकारी दी। संगोष्ठी में पत्रकारो की कठिनाई के निराकरण तथा पत्रकार प्रशिक्षण पर भी चर्चा की गई संगोष्ठी का समापन प्रभारी जनसंम्पर्क अधिकारी उमेश तिवारी द्वारा आभार प्रदर्शन से हुआ। संगोष्ठी का संचालन जनसंम्पर्क अधिकारी बी.के शर्मा ने किया। संगोष्ठी में बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल रहे।