शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने हेतु निगमयुक्त  शहर को चार जोनो में किया विभाजित


आईडी सिंह को नवजीवन विहार जोन का सौपा गया दायित्व
वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त शिवेन्द्र सिंह के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के पैमाने पर नगर निगम को देश तथा प्रदेश में अंव्वल स्थान पर लाने हेतु  अथक प्रयाश किये जा रहे है। निगमायुक्त श्री सिंह के द्वारा इस कार्य को अपने अति महात्वाकाक्षी कार्ययोजना में सम्मलित कर लगातार प्रयाश किया जा रहा है। आयुक्त के द्वारा हर सुबह नगर निगम क्षेत्र का भ्रमण कर साफ सफाई कार्यो का जयाजा लेने के पश्चात नगर निगम के अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे है।
       आयुक्त ने सौपी अधिकारियो को जोन वार जिम्मेदारी:- शहर के साफ सफाई व्यवस्था को युद्ध स्तर पर लेने हेतु निगम के अधिकारियो की बैठक आयोजित निगमायुक्त श्री सिंह के द्वारा शहर को चार जोनो में विभाजित कर सफाई व्यवस्था के साथ साथ नालियो के मरम्मत, अतिक्रमण किये गये स्थलो को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ ही  पेयजल व्यवस्था की निगरानी विद्युत व्यवस्था को चुस्त दुरस्त रखने हेतु निगम के वरिष्ठ अधिकारियो को जोनवार जिम्मेदारी सौपी गई। जिसमें उपायुक्त एवं अतिक्रमण अधिकारी आईडी सिंह को नवजीवन विहार की जिम्मेदारी सौपी गई। वही आर. पी वैश्य राजस्व अधिकारी को बैढ़न जोन, आर.के जैन सहायक यंत्री को मोरवा जोन एवं कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय को ग्रामीण जोन की जिम्मेदारी सौपी गई।
       आयुक्त ने सभी वरिष्ठ अधिकारियो को जिम्मदारी सौपते हुये कहा कि इन जोनो के सफाई व्यवस्था के साथ ही  समस्त कार्य अब आप लोगो की देख रेख में होगा। यह आप लोगो की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है होगी कि अपने अपने जोन में सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त दुरस्त रखे। उन्होने यह भी कहा कि आवश्यकता शहर में किये गये बड़े अतिक्रमणो को हटाने के लिए अतिक्रमण प्रभारी समस्त जोन के अतिक्रमण दस्ते को अवश्यकता अनुसार दूसरे जोन मे बुला सकते है। बैठक के दौरान उपायुक्त आईडी सिंह, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, सहायक यंत्री आरके जैन, रत्नाकर गजभिये, सिद्धार्थ सिंह, जेपी त्रिपाठी, स्वच्छता प्रकोष्ठ समन्वयक अमित सिंह, समस्त उपयंत्री एवं स्वच्छता निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।