सीमा पर भारी गोलाबारी, जेसीओ शहीद


श्रीनगर। पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर नियंत्रण रेखा तक सीजफायर उल्लंघन करके तनाव बढ़ा दिया है। पाकिस्तान लगातार रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है। भारतीय सेना पाकिस्तान के दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। रामपुर सेक्टर में इंडियन आर्मी के एक जेसीओ शहीद हो गए तो सीमा से सटे गांव की एक महिला की मौत हो गई है। पाकिस्तान की ओर से उरी के हाजीपीर क्षेत्र सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर गोलीबारी शुरू की गई। गोलीबारी में भारतीय सेना के एक जेसीओ शहीद हो गए। पाकिस्तान की सेना ने रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया। इसकी वजह से आम नागरिक चपेट में आए हैं। चुरुंदा गांव में नसीमा नाम की एक महिला की मौत हो गई तो एक अन्य जख्मी हो गई है। पाकिस्तानी सैनिकों ने कई सैन्य ठिकानों और आम नागरिकों को निशाना बनाते हुए तोप के गोल बरसाए। पुंछ जिले के शाहपुर और केरनी सेक्टर में भी दोनों ओर से भारी गोलाबारी हो रही है।