सीआईआई मॉडल कैरियर व स्किल सेंटर का हुआ शुभारंभ


कलेक्टर ने किया कैरियर तथा स्किल सेंटर का शुभारंभ


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली।  नीति आयोग एवं सीआईआई तथा जिला प्रषासन के सहयोग से पालीटेक्निक कालेज पचौर बैढ़न में सीआईआई मॉडल कैरियर वा स्किल सेंटर की स्थापना की गई है। इसका शुभारंभ कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी ने किया। इस अवसर पर उन्होने ने कहा कि इस सेंटर में जिला के बेरोजागर युवाओ को उनकी योग्यता तथा कौशल के आधार पर प्रशिक्षण का अवसर दिया जायेगा। प्रशिक्षण उपरान्त जिले के युवाओ को रोजगार का अवसर मिलेगा तथा विकास की मुख्य धारा में शामिल होने का भी अवसर मिलेग। कक्षा 8 वी से स्नातक तक की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवा इस सेटर में व्यावसायिक प्रशिक्षण लेकर रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते है। कलेक्टर ने अधिक से अधिक युवाओ से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। प्रशिक्षण संचालित करने वाली संस्था द्वारा स्थापित सेटर के संचालक एसके मिश्रा ने बताया कि इस केन्द्र में युवाओ को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्हें विभिन्न संस्थाओ तथा कंम्पनियो के सहयोग से रोजगार के अवसर दिये जायेगे।इस अवसर पर पालीटेक्निक कालेज के प्राचार्य कैलाश तंतुवाय, अरूण प्रताप सिंह, सहित सबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।