सी ए ए कानून नागरिकता देने के लिये बना न कि छीनने के लिये : रीती
वैढ़न,सिंगरौली। दिल्ली से वापस लौटी सांसद रीती पाठक का अपने संसदीय क्षेत्र में दौर का सिलसिला शुरू हो गया आज उनका कई जगह कार्यक्रम बदस्तूर जारी रहा इसी कड़ी में उनका एक कार्यक्रम केशव नगर कॉलोनी में हुआ जिसके आयोजक डॉ डीडी मिश्रा ,पूर्व सीएसपी गोविंद पांडे रहे।सांसद के साथ नवनियुक्त लोकप्रिय भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ,देवसर विधायक सुभाष वर्मा,नगर मंत्री नरेश शाह,जिले के सभी मंडल अध्यक्ष विक्रम चंदेल,भारतेन्दु पांडे, बंटी गर्ग,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुंदर साह पूर्व भाजपा युवा जिला मोर्चा अध्यक्ष विनोद चौबे एवं वर्तमान भाजपा युवा जिला मोर्चा अध्यक्ष विनोद चौबे अमृत विद्यापीठ प्राचार्य डॉ अश्वनी तिवारी पतंजलि योग समिति जिला अध्यक्ष डॉक्टर आरडी पांडे,अर्जुन गुप्ता,सुरेंद्र गुप्ता,सजन अग्रवाल शिरकत किए कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर डीडी मिश्रा ने किया पूरे देश में जिस तरह नागरिकता संशोधन कानून का बवंडर मचा हुआ है लोगों को इस कानून के बारे में डर का माहौल जो पैदा हो रहा है इसी को दूर करने के लिए सांसद रीति पाठक जगह-जगह भ्रमण कर लोगों को समझाने का कार्य कर रही है कि यह कानून सबके हित में है सांसद रीती पाठक ने अपने आने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि आज मैं इसलिए यहां पर आई हूं ताकि लोगों के मन में इस विधेयक नागरिकता संसोधन कानून के प्रति किसी प्रकार का संदेह ना हो जिसे महामहिम राष्ट्रपति जी ने अपने हस्ताक्षर से इस अधिनियम को बनाया है जो इस देश के लिए यह अधिनियम बनाया गया है वह सभी भारतीयों के लिये है। बहुत सामान्य सी बात है कि जो इस देश का है वह इसी देश का है और यह कानून उन सब की भलाई में निहित है रीति ने आगे नागरिकता संसोधन कानून के बारे में उपस्थित लोगों को समझाते हुए कहा कि यह कानून लोगों की नागरिकता छीनने के लिये नहीं बल्कि नागरिकता देने के लिये बना है इसलिये हम सभी को डरने की जरूरत नहीं बल्कि इस ष्ड्डड्ड कानून को ठीक ढंग से समझने और एक दूसरे को समझाने की जरूरत है।वहीँ वीरेंद्र गोयल भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा यह कानून जिसको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ी मजबूती से अमलीजामा पहनाया है इसको जानने की जरूरत है यह किसी भी धर्म मजहब के खिलाफ नहीं है राष्ट्रपति जी ने इस कानून को इस देश के संविधान के रूप में पारित करने का अच्छा कार्य किया है उपस्थित जन समुदाय के बीच अमृत विद्यापीठ के प्राचार्य अश्वनी तिवारी जी ने भी इस नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हुए कहा है यह कानून लोगों के हित में है यह कानून किसी का अहित नहीं करता जरूरत है तो बस आवाम को इस कानून को अच्छी तरह से जानने और समझने की।भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद चौबे ने भी नागरिकता संशोधन का समर्थन करते हुए कहा कि इस कानून के बारे में बहुत से लोगों को पता नहीं है हम सबको इस कानून के बारे में लोगों को घर-घर जाकर समझाने की जरूरत है साथ ही उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने हेतु एवं लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाने हेतु एक वृहद कार्यक्रम चुन कुमारी स्टेडियम में 5 जनवरी को किया है जिसमें उन्होंने उम्मीद जताई इस कार्यक्रम में लगभग 10,000 के करीब लोग पहुंचेंगे। अंत में मंच का संचालन कर रहे डॉक्टर डीडी मिश्रा ने भी उपस्थित जन समुदाय से अपील की कि आप सब इस कानून के बारे में अपने अगल-बगल आस-पड़ोस के लोगों से चर्चा करें उनको इस कानून के बारे में समझाएं कि यह कानून सभी के भलाई में है अंत में कार्यक्रम का आभार केशव नगर के रहवासी विनोद पांडे ने किया इस अवसर पर केशव नगर के युवा मंडल महिला मंडल सभी लोग उपस्थित रहे जहां डी एन सिंह गोविंद पांडे रंग बहादुर सिंह अभिषेक जयसवाल सत्यम केसरवानी विनोद पांडे उपस्थित रहे।