संसद में भाजपा सांसद बोले- संस्‍कृत बोलने से कोलेस्‍ट्रॉल और डायबिटीज कंट्रोल होती है, अब सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे


भाेपाल. लाेकसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार काे समाप्त हाे गया। लेकिन, कार्रवाई के दौरान संसद में सांसदों द्वारा दिए गए कुछ बयान सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं। इन्हीं में एक बयान है मध्य प्रदेश के सतना से भाजपा सांसद गणेश सिंह का। सिंह ने संस्कृत विश्वविद्यालय विधेयक- 2019 पर चर्चा के दौरान कहा कि संस्‍कृत बोलने से कोलेस्‍ट्रॉल और डायबिटीज कंट्रोल होती है। सांसद का यह बयान अब सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है।


सिंह बोले- संस्कृत बोलने से हमारा नर्वस सिस्टम अच्छा रहता है और इससे डाइबिटीज और कोलेस्ट्राॅल कंट्रोल में रहता है। उन्होंने आगे कहा कि दुनिया की 97 फीसदी भाषाएं संस्कृत से उत्पन्न हुई हैं। यदि नासा के शोध के हिसाब से अगर कम्‍प्‍यूटर प्रोग्रामिंग संस्कृत में की जाती तो इसमें कोई समस्या नहीं आती।