संजीवनी महिला समिति ने उठाई 2 युवतियों की पढ़ाई की ज़िम्मेदारी


सिंगरौली
एनसीएल के खड़िया क्षेत्र की संजीवनी महिला समिति ने खड़िया के पास स्थित कोटा बस्ती  एवं बस स्टैंड मार्केट की दोजरूरतमंदयुवतियों की पढ़ाई की जिम्मेदारी लेते हुए उनका दाखिला विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शक्तिनगर में कराया।खड़िया क्षेत्र की संजीवनी महिला समिति ने इन युवतियोंको शिक्षित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से उनकी कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा का बीड़ा उठाया है। समिति द्वारा किये गए इस सहयोग से दोनों युवती अत्यंत प्रफ्फुलित हुई और उनके अभिभावकों ने संजीवनी महिला समिति का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर परइस अवसर पर संजीवनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती ममता पांडेयने युवतियों को पूरे मनोयोग से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया एवं  उनका उत्साह बढ़ाया।इस अवसर समिति की अन्य सदस्याएं श्रीमती शहनाज़ गोरी एवं श्रीमती रेनू सिंह उपस्थित रही।