सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के दसवें दिन प्राणायाम व आसनों के साथ आयुर्वेद के बारे में दी गयी जानकारी


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। निगाही परियोजना के बीएमएस कार्यालय में चल रहे २५ दिवसीय 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आज दसवां दिन रहा  जिसमें के. चंद्रन जो श्री श्री रवि शंकर जी के आर्ट ऑफ लिविंग के योगा ट्रेनर और हिंडाल्को के कांट्रैक्ट कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर है तथा महिला पतंजलि योग समिति सिंगरौली की जिला प्रभारी श्रीमती नीता विश्वकर्मा तथा पतंजलि के देवसर तहसील प्रभारी श्री सुनील कुमार योगी जीने प्राणायाम और आसनों का अभ्यास कराते हुए आयुर्वेद के बारे में भी जानकारियां दी गयीं।