सासन पावर पुनर्वास कालोनी सूर्य विहार मे चतुर्थ अंतरराज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 


काल चिंतन संवाददाता
वैढ़न,सिंगरौली। सासन पावर के  सी0ई0ओ0 श्री अनिल सिंह एवं स्टेशन डायरेक्टर श्री सचिन महापात्रा के कुशल मार्ग दर्शन मे चलाये जा रहे सी0एस0आर0 कार्यक्रम के तहत पुनर्वास कालोनी सूर्य विहार में  सासन पावर लिमितटेड सी0एस0आर0 विभाग, रहवासी पुनर्वास ग्राम सूर्य विहार, ग्राम पंचायत मझाौली एवं सिंघ स्पोटिंग क्लब मझौली के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय अंतरराज्य कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है  जिसमें म0प्र0, छत्तीसगढ़ तथा उत्तर प्रदेश की लगभग 13 टीमें भाग ले रही हैं जिनमें प्रमुख रूप से अनपरा, नवानगर ,भरूआ ।, भरूहा ठ,रेहटा, ककरी, शक्तिनगर, माड़ा, मॉजन, पिपरा, सूर्यविहार, नौगढ़, घरौली, सिद्धीकला, मझौली ।, मझौली ठ, एवं तियरा प्रतिभागी हैं । 
 अंतरराज्य कबड्डी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सासन पावर लिमिटेड से श्री विनय अत्री- महाप्रबंधक सुरक्षा विभाग , विशिष्ट अतिथि श्री नंद किशोर सिंह सदस्य जनपद पंचायत, मृत्युंजय तिवारी, प्राचार्य डी0ए0व्ही0 स्कूल सूर्य विहार , श्री नेमीचन्द शाह सरपंच ग्राम पंचायत मझौली, विजय सिंह, उप सरपंच मझौली एवं श्री नागेन्द्र सिंह टीम सी0एस0आर0 तथा गणमान्य ग्रामीणजनों एवं खिलाड़ियों एवं खेलप्रेमियो के गरिमा मय उपस्थिति में दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि के द्वारा किया गया । 
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच ग्राम तियरा एवं सिद्धीकला के बीच खेला गया  जिसमें  टीम के सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेल खेलते हुये एक उत्कृष्ट खेल का भावना का परिचय दिये तथा भारत के पारंपरिक खेल कबड्डी को प्रोत्साहित किया और कड़े संघर्ष के पश्चात सिद्धीकला 50-28 से विजयी रहा । प्रतियोगिता के मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में श्री विनय अत्री ने उपस्थित प्रतिभागियों खिलाड़ियों एवं ग्राम वासियों को आज के दिन में खेल के महत्व एवं उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुये खेल आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया तथा सासन पावर लिमिटेड सी0एस0आर0 विभाग से शतत् सहयोग के लिये आश्वस्त किया ।  प्रतियोगिता के सफल आयोजन मे जिला कब्बड्डी संघ के श्री पंकज सिंह, राकेश तिवारी, तथा डी0ए0व्ही0 स्कूल के क्रीड़ा शिक्षक श्री आर0एस0 यादव एवं धीरेन्द्र सिंह,  श्री शीवेन्द्र सिंह, श्री चन्द्रपाल सिंह , श्री बलबन्त सिंह , श्री संत कुमार सिंह, श्री संतोष सिंह, अजय वैश्य, दिनेश, रमाशंकर शाह, आर0डी0 दुबे, सी0पी0 सिंह, श्री नृपेन्द्र पाण्डेय का सहयोग एवं उपस्थित विशेष रूप से उल्लेखनीय रही ।