सासन पावर ने हर्षोल्लाष के साथ मनाया भारत रत्न द्वय पंड़ित महामना मदन मोहन मालवीय एवं अटल विहारी वाजपेयी का जन्म समारोह


वैढ़न,सिंगरौली। प्राचीन काल से ही महापुरूषों की जीवनी एवं उनके उत्कृष्ट कार्य सदैव से ही जन मानस को प्रेरणा देती रही है और कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी उनकी सफलता आगे बढ़ने में प्रेरणादायी रही हैं । इसी कड़ी में सासन पावर लिमिटेड की सी0ई0ओ0 श्री ए0के0 सिंह के कुशल नेतृत्व एवं स्टेशन डायरेक्टर श्री सचिन मोहापात्राके निर्देशन में संचालित नैगमिक सामाजिक औद्योगिक गतिविधियों केअन्तर्गत भारत रत्न द्वय पंड़ित महामना मदन मोहन मालवीय एवं अटल विहारी वाजपेयी की जयंती का आयोजन ग्राम सिद्धीखुर्द में किया गया। जिसमें परियोजना के समीपवर्तीय 8 विद्यालयों के छात्र एवं छात्रायें, गुरूजन एवं सम्मानित ग्रामीणजन एवं सासन पावर लिमिटेड के अधिकारियो एवं कर्मचारियो के साथ लगभग 250 बच्चों के साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं प्रश्नोत्तरी तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि श्री विकास सिंह चन्देल प्रमुख भूमि अधिग्रहण-सासन पावर लिमिटेड, विशिष्ट अतिथि श्री इक्तीसचन्द वैश्य-जनपद पंचायत सदस्य पिपरा, संकुल प्राचार्य तियरा -श्री रामभजन शर्मा, पूर्व संकुल प्राचार्य श्री एम0एल0 वर्मा, सतेन्द्र तिवारी संस्थापक शिवा कैफे, सासन पावर सी0एस0आर0 टीम से श्री नागेन्द्र ंिसह, लीगल टीम से श्री रामायण राम मिश्रा, सिक्योरिटी विभाग प्रमुख श्रीनिवास नाडेपल्ली, पर्यावरण विभाग से श्री अभिषेक गोस्वामी,सासन पावर ट्रेनिंग विभाग से रजतकांती घोष तथा सभी 8 विद्यालयो के प्राधानाचार्य, छात्र एवं छात्राय एवं अभिभावकों के उपस्थिति में मॉं सरस्वती तथा भारत रत्न द्वय पंड़ित महामना मदन मोहन मालवीय एवं अटल विहारी वाजपेयी के भाव चित्र के सामने पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन हुआ, तत्पश्चात विभिन्न गतिविधियों का आयोजन एवं उसके विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा बच्चों एवं उपस्थित अभिभावकों को मदन मोहन मालवीय एवं अटल विहारी वाजपेयी के भारत के इतिहास एवं विकास में उनके योगदान के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया तथा इन महानुभावों के पद चिन्हों पर चलते हुये सत्त सफलता के लिये शुभ कामनायें दी । कार्यक्रम दौरान बच्चों ने विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक गतिविधियों के द्वारा उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया, बच्चों में सामान्य ज्ञान के प्रति अभिरूचि एवं ज्ञानार्जन के लिये प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तियरा, शासकीय हाई स्कूल हर्रहवा, विवेकानंद विद्यालय सिद्धीखुर्द, संजय पब्लिक स्कूल सिद्धीखुर्द, गीतांजलि हाई स्कूल सासन, अखिल विद्यालय सिद्धीखुर्द, सर्वोदय विद्यालय हर्रहवा, महाराणा प्रताप हाई स्कूल पिपरा तथा डी0ए0व्ही0 पब्लिक स्कूल सूर्य विहार के बच्चों ने बड़े ही उल्लास के साथ भाग लिया और कार्यक्रम के दौरान श्रव्य दृश्य माध्यमों से पूंछे गये 35 प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को सासन पावर लिमिटेड सी0एस0आर0 विभाग द्वारा सम्प्रेम भेंट देकर प्रोत्साहित किया गया ।  कार्यक्रम के दौरान वेद प्रकाश वैश्य, अभियंता मनोज कुमार शाह, रामराज जायसवाल, शिवराम पनिका, के0पी0 शाह, रामगोपाल वैश्य, कृष्ण मुरारी वैश्य, संतोष वैश्य तथा सासन पावर टीम से नृपेन्द्र पाण्डेय, मिथिलेश शाह, राजेन्द्र शाह तथा विशिष्ट ग्रामीणजनो का सहयोग एवं उपस्थिति विशेष रूप से प्रशंसनीय रही ।