सासन पावर लिमिटेड द्वारा किया गया एड्स जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन 


काल चिंतन संवाददाता
वैढ़न,सिंगरौली। सासन पावर लिमिटेड के सी0ई0ओ0 श्री ए0के0 सिंह के कुशल नेतृत्व एवं स्टेशन डायरेक्टर श्री सचिन महापात्रा के निर्देशन मे संचालित टेऊनिंग और प्रशिक्षण तथा औद्योगिक सामाजिक नैगमिक गतिविधियों के अन्तर्गत विश्व एड्स जागरूकता दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ,जिसमें विभिन्न समूह एवं आयु वर्ग के लगभग 500 लोगों को सीधे सम्वाद, आडियो-वीडियो एवं विभिन्न गतिविधियों के द्वारा एच0आई0वी0/एड्स संक्रमण के बारे मे अवगत कराया गया।  विश्व एड्स दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन प्रत्येक वर्ष 1 दिसम्बर से किया जाता है, इसी क्रम मे सासन पावर लिमिटेड के टेऊनिंग और प्रशिक्षण, सी0एस0आर0, मेडिकल एवं तथा सहारा टी0आई0 मंच सिंगरौली के संयुक्त तत्वाधान मे एड्स जागरूकता के प्रति अभियान मे अपना योगदान देते हुये कार्यशाला एवं एच0आई0वी0 स्क्रीनिंग का  आयोजन टेऊनिंग डिपार्टमेन्ट के उप महाप्रबंधक श्री रजत कांति घोष के निर्देशन में किया गया , जिसमे परियोजना के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं अन्य सहयोगी एजेन्सियों के कर्मचारियों एवं कामगारों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ ऐड्स बचाव के प्रतीक चिन्ह (रेड रिवन) लगाकर स्वयं सजग रहने एवं दूसरों को भी जागरूक करने की  शपथ के साथ हुआ, तत्पश्चात सहारा मंच परियोजना प्रबंधक जागेश वैश्य, टेऊनिंग और प्रशिक्षण एवं सी0एस0आर0 टीम द्वारा एच0आई0वी0 एड्स जन जागरूकता हेत म0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं सासन पावर लिमिटेड द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई जिसमें  परियोजना के अन्तर्गत कार्यरत विभिन्न एजेन्सियों के बीच आडियो-विडियो एवं मेडिकल माध्यमों से एच0आई0वी0 एड्स जागरूकता, परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रेड रिवन लगाकर जागरूकता, सिंगरौली सहारा मंच (टी0आई0 परियोजना सिंगरौली) के सहयोग से एच0आई0वी0/एड्स जागरूकता एवं जॉच शिविर का आयोजन किया गया ।