Skip to main content
सामूहिक वंदे-मातरम् गायन में शामिल हुए जनसम्पर्क मंत्री शर्मा
भोपाल : जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी.शर्मा की उपस्थिति में मंत्रालय के सामने सरदार पटेल पार्क में आज सुबह प्रात: 11 बजे राष्ट्रगीत 'वंदे-मातरम्' और राष्ट्रगान 'जन-गण-मन' का सामूहिक गायन संपन्न हुआ। अपर मुख्य सचिव पशुपालन एवं अध्यात्म श्री मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव गृह श्री एस.एन.मिश्रा,प्रमुख सचिव मछुआ कल्याण श्री अश्विनी कुमार राय, प्रमुख सचिव किसान कल्याण और सहकारिता श्री अजीत केसरी सहित मंत्रालय, सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
सामूहिक राष्ट्रगीत गायन के पहले पुलिस बैंड ने शौर्य स्मारक से सरदार पटेल पार्क तक मार्च करते हुए देश भक्ति गीतों की धुनें प्रस्तुत की। मार्च तथा गायन में शांति और अंहिसा के लिए आरंभ हुई जय जगत-2020 यात्रा के पदयात्री भी शामिल हुए।