रिहंद परियोजना में प्राथमिक उपचार एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट पर आयोजित की गई कार्यशाला


बीजपुर ।  एनटीपीसी की रिहंद परियोजना के धनवंतरी चिकित्सालय एवं सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में परियोजना के कर्मचारी विकास केंद्र में प्राथमिक उपचार एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में कुल 40 प्रतिभागियों ने भाग लेकर प्राथमिक उपचार एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट के बारे में जानकारियाँ हासिल की ।


कार्यशाला के दौरान बतौर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित धनवंतरी चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 प्रद्युम्न कुमार ने जहाँ लोगों को सुरक्षित जीवन यापन करने की सलाह दी वहीं पर यदि कहीं दुर्घटना हो जाय तो प्राथमिक उपचार के संदर्भ में भी उपस्थित प्रतिभागियों को विशेष नुस्खों से अवगत कराया । उन्होने बेसिक लाइफ सपोर्ट के बारे में भी विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश कुमार व परियोजना के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे ।