रिहंद परियोजना में आयोजित किया गया फूटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता


काल चिंतन संवाददाता,
बीजपुर,सोनभद्र।  एनटीपीसी की रिहंद परियोजना के सोन-शक्ति स्टेडियम में चालू माह दिसंबर की दो तारीख से प्रारम्भ हुए फुटसल (फुटबॉल) टूर्नामेंट का समापन बारह तारीख की सायं पुरस्कार वितरण के साथ किया गया । समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने जहाँ पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों के विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व उपहार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया, वहीं दूसरी तरफ महिला वर्ग की विजेता व उपविजेता टीमों के साथ-साथ इस वर्ग में शामिल अन्य दो टीमों की महिलाओं को भी उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें भी पुरस्कृत किया । टूर्नामेंट के दौरान पुरुष व महिला वर्ग की चार-चार टीमों ने भाग लिया । पुरुष वर्ग का फाइनल मैच परियोजना की प्रचालन एवं अनुरक्षण टीमों के बीच खेला गया । जिसमें कांटे की संघर्ष के बाद अनुरक्षण की टीम ने पेनाल्टी शूट में प्रचालन की टीम के दो गोल के मुक़ाबले तीन गोल बनाकर जीत का सेहरा अपनी टीम के माथे बाँधा । खेल के दौरान महिलाओं की कुल चार टीमें ए, बी, सी, व डी ने भाग लिया । फाइनल मैच बी व डी टीम के मध्य खेला गया । जिसमें डी टीम ने बी टीम के शून्य गोल के मुक़ाबले दो गोल बनाकर विजयी होने का श्रेय प्राप्त किया । खेल में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन गणेश सिंह, सलीम अहमद व दिप्सन मींज ने किया । समापन अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए सी साहू, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, के सी सिंहाराय, मुकेश कुमार, संदीप कुमार मलीक, ऋतेश भारद्वाज, अजीत कुमार, वर्तिका महिला मंडल की पदाधिकारी महिलाएँ व काफी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे ।