रिहंद परियोजना के तीन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गई भावभीनी विदाई
बीजपुर । । एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में कार्यरत तीन कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में शनिवार को प्रशासनिक भवन स्थित प्रेक्षागृह में भावभीनी विदाई दी गई । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने सेवानिवृत कर्मचारियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री आयंगर ने सेवानिवृत कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उन सभी का अभिनंदन किया तथा अपने आशीर्वचन के दौरान उनकी सेवाओं की तारीफ करते हुए उनके बेहतर भविष्य के लिए कामना की । इसके पूर्व एसोसिएशन एवं विभिन्न यूनियन के पदाधिकारियों ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को माल्यार्पण किया तथा उनकी पत्नियों को पुष्पगुच्छ प्रदान किया । सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के पत्नियों को अनीता चटर्जी ने अंगवस्त्रम से सम्मानित किया ।
सेवानिवृत कर्मचारियों में (संविदा एवं सामग्री विभाग के दीपक कुमार श्रीवास्तव, प्रचालन विभाग के जगदीश कुमार शर्मा एवं राम किशुन राम ने अपने-अपने संबोधन के जरिए रिहंद परियोजना में बिताए गए अपने कार्यकाल एवं अनुभव को प्रेक्षागृह में उपस्थित लोगों के समक्ष बाँटे । समारोह के दौरान महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए सी साहू, अपर महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री) कोषी चांडी आदि ने अपने विचार - अभिव्यक्ति के दौरान सेवानिवृत कर्मचारियों के योगदान की सराहना की ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, विभागाध्यक्षगणों के साथ-साथ विभिन्न यूनियन एशोसिएशन के प्रतिनिधिगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0) अनित कुमार ने किया । संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक (मा0 सं0) के एम तिवारी ने किया ।