रिहंद परियोजना ग्रीनटेक गोल्ड एवार्ड से सम्मानित


काल चिंतन संवाददाता,
बीजपुर,सोनभद्र । एनटीपीसी की रिहंद परियोजना को 2018-19 में सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए ग्रीन टेक गोल एवार्ड से सम्मानित किया गया । यह पुरस्कार चालू माह दिसंबर 2019 की सात तारीख को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह के दौरान रिहंद परियोजना के अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) कामेश्वर प्रसाद ने समारोह में उपस्थित उच्चाधिकारियों के हाथों प्राप्त किया । इस पुरस्कार को कामेश्वर प्रसाद ने बुधवार को मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) बालाजी आयंगर को हैंडओवर किया । परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री आयंगर ने इस पुरस्कार के लिए सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ परियोजना कर्मियों को बधाई देते हुए इसका श्रेय उन सभी को दिया जिन्होने सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके रिहंद का नाम रोशन किया । परियोजना के इस उपलब्धि पर परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मियों में खुशी की लहर व्याप्त है । इस उपलब्धि पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक दूसरे को बधाइयाँ देकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की ।