रिडक्षन प्लांट की टीम ने जीता हिण्डाल्को अंतर्विभागीय क्रिकेट चैम्पियनषिप


रेणुकूट, हिण्डाल्को मनोरंजनालय द्वारा हिण्डाल्को क्रिकेट ग्राउण्ड पर आयोजित किए गए अंतर्विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता इस वर्ष पुनः रिडक्शन प्लांट की टीम ने जीत लिया। फाइनल मुकाबला रिडक्शन प्लांट व फ़ैब्रिकेशन प्लांट की टीमों के मध्य खेला गया। मैच में रिडक्शन टीम के कप्तान मुकुल मोदक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रिडक्शन प्लांट की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बनाये। रिडक्शन के त्रिभुवन ने सर्वाधिक 43 रनों का योगदान दिया जबकि कप्तान मुकुल मोदक ने 41 रन बनाये। फ़ैब्रिकेशन टीम के रवि सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन विकेट लिए जबकि मनोज व विपुल ने भी एक-एक विकेट लिया। जबाब में फ़ैब्रिकेशन की टीम 18वें ओवर में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इस प्रकार रिडक्शन की टीम ने 29 रनों से फाइनल मैच जीतकर एक बार पुनः अन्तर्विभागीय क्रिकेट चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। फ़ैब्रिकेशन प्लांट के विपुल तिवारी ने सर्वाधिक 24 व आशुतोष ने 22 रनों का योगदान दिया। रिडक्शन प्लांट के अमित जायसवाल सबसे सफल गेंदबाज रहे, अमित ने अपनी घातक गेंदबाजी से फ़ैब्रिकेशन के पांच बल्लेबाजों को आउट करने में सफलता पाई जबकि संतोष यादव ने दो विकेट लिया। मैच से पूर्व, मुख्य अतिथि रिडक्शन प्लांट के प्रमुख डॉ0 जगपाल सिंह ने टॉस कराकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में हिण्डाल्को मनोरंजनालय, बिल्डिंग, कैम्प ऑफिस, कैन्टीन, गेस्ट हाउस, इलेक्ट्रिकल, गार्डन, सिक्युरिटी, ट्रांसपोर्ट व पब्लिसिटी आदि विभागों का योगदान सराहनीय रहा।