रेडक्रास द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर 29 दिसंबर को


सिंगरौली। जिले मे अंधत्व निवारण मुहिम की दिशा मे रेडक्रास द्वारा आयोजित किये जा रहे नि:शुल्क नेत्र शिविर के इस वर्ष के चौथे चक्र व सातवां  शिविर रविवार 29 दिसंबर 2019 को पं. अटल समुदायिक भवन बिलौंजी बैढन मे प्रात: 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक नेत्र शिविर आयोजित होगा, जिसमें  इसकी सूचना देते हुये रेडक्रास चेयरमैन- राजमोहन श्रीवास्तव ने बताया है कि इस सुविधा हेतु मरीजों को मतदान पहचान पत्र या राशन कार्ड की फोटोकॉपी लाना अनिवार्य किया गया है. अत: मरीज इसका विषेश ध्यान रखें ।सभी मरीजों को चित्रकूट नेत्र चिकित्सालय के विषेशज्ञ चिकित्सक दल द्वारा जांच व दवा देने के साथ ही मोतियाबिंद के चिंहित मरीजों को नि:शुल्क में आपरेशन हेतु उसी दिवस चित्रकूट के लिये बस द्वारा भेजा जायेगा उसके बाद वहाँ से वापस लाया जायेगा और मरीजों को रास्ते मे भोजन - पानी की सुविधा  के साथ ही उनके ठहरने व दवा भी नि:शुल्क प्रदान किया जावेगा ।
रेडक्रास चेयरमैन- राजमोहन श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि जिन मरीजों का आपरेशन गत माह हुआ है उनका जांच कर नि:शुल्क में दवा और चश्मे भी उक्त शिविर मे प्रदान किये जायेगें और ऐसे मरीज उक्त शिविर मे आकर अवश्य लाभ उठाने की अपील की गयी है ।