राष्ट्रीय सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 2 दिसम्बर से


सिंगरौली। भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के 43 जिलों को राष्ट्रीय सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान हेतु चिन्हित किया गया है। इसके पूर्व 2015 से कई चरणों में मिशन इन्द्रधनुष अभियान आयोजित किये जा चुके हैं। सरकार की मनसा है कि प्रत्येक बच्चे एवं गर्भवती माताओं का संपूर्ण टीकाकरण हो सके जिससे उनमें बीमारियों से लड़ने हेतु प्रतिरोधी क्षमता विकसित हो सके। इसी तारतम्य में सिंगरौली जिले में 2 दिसम्बर 2019 से इस अभियान का आगाज होने जा रहा है। अभियान के अंतर्गत 0 से 2 वर्ष तक के बच्चे एवं गर्भवती माताओं का पूर्ण टीकाकरण किया जाना लक्षित है। जिस हेतु प्रारंभिक तौर पर हेडकाउंट सर्वे के माध्यम से बच्चों एवं गर्भवती माताओं का चिन्हांकन किया जा कर कार्ययोजना का निर्माण किया गया है तथा सभी बच्चे एवं गर्भवती माताओं का लाइनलिस्टिंग तैयार किया गया है। अभियान के सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक, अंतर्विभागीय समन्वय, मीडिया कार्यशाला तथा व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया गया है। उक्त अभियान हेतु कुल 660 सत्र, 4069 बच्चे एवं 1145 गर्भवती माताओं को टीकाकरण किये जाने हेतु लक्षित किया गया है। डॉ0 आर0पी0 पटेल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आम जनमानस से अपील की है कि प्रत्येक माता-पिता का यह कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों एवं अपने घरों में जो भी गर्भवती मातायें हैं उन्हें नजदीकी सत्र में ले जाकर उनका पूर्ण टीकाकरण अवश्य करायें, क्योंकि यदि एक भी टीका छूट जायेगा तो वह उन्हें बीमारियों से लड़ने हेतु प्रतिरोधी क्षमता में कमी कर देगा।