फिसली जुबान / भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- मोदी को 1919 में मिला ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड, गांधी ने 2016 में बीएचयू में देखा था सपना

आगरा. गुरुवार को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आयोजित स्वच्छता रैली में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शान में इतने कसीदे पढ़े कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। महात्मा गांधी, स्वच्छ भारत मिशन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साल 1919 में ग्लोबल गोल कीपर अवार्ड दिया गया। यही नहीं, उन्होंने यह कहा कि, महात्मा गांधी ने साल 2016 में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में जो सपना देखा था, उसे पीएम मोदी साकार कर रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी को फरिश्ता करार दिया। 


प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा- नरेंद्र मोदी जी को स्वच्छ भारत मिशन के लिए 1919 को ग्लोबल गोल कीपर अवार्ड दिया गया है, यानि दुनिया में भारत को स्वच्छता के लिए जाना जाता है। महात्मा गांधी ने जो सपना देखा, जो बोला था, उसे देश के 70 सालों में एक चाय बेचने वाला नेता, गरीब परिवार का बेटा, यदि कोई जूझ रहा है तो नरेंद्र मोदी उस सपने को पूरा कर रहे हैं। 


कहा- बापू ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सपना देखा था कि, एक फरिश्ता काशी की गलियों में उतरेगा, गंदगी देखेगा तो उसे अपने को हिंदू होने पर शर्म आएगी। क्योंकि धार्मिक स्थल पवित्र व स्वच्छ होते हैं। 2016 में बापू ने यह सपना देखा था, देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 में काशी में प्रवेश किया था। 2017-18 में घुमावदार गलियां खत्म कर दी हैं, सड़कें चौड़ी हो गई हैं। आज काशी स्वच्छ है। धरती पर कभी कभी ऐसा नेता जन्म लेता है। धरती मां के सम्मान के लिए कई लोगों ने कुर्बानी दी है। उनका सपना मोदी कर रहे हैं।
 
यह सही तारीख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 24 सितंबर 2019 को अमेरिका में ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड से नवाजा गया था। उन्हें यह अवॉर्ड बिल गेट्स ने बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की तरफ से प्रदान किया था। यह हर साल तय शिक्षा, चिकित्सा, इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे 17 सतत लक्ष्यों में से किसी भी एक पर अच्छा काम करने वाले शख्स को दिया जाता है।