फिल्म 'छपाक' का रोमांटिक सॉन्ग 'नोक झोंक' रिलीज होते ही छाया
मुंबई । बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण अपनी आगामी फिल्म "छपाक" को लेकर इन दिनों चर्चा में चल रहे हैं। दरअसल, इस फिल्म में दीपिका का लुक ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोगों के लिए उत्सुकता बनाए हुए है। वहीं अब फिल्म का पहला गाना 'नोक झोंक' रिलीज कर दिया गया है। जो रिलीज होते ही काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने पर फैंस के साथ-साथ आलोचकों ने भी इसे खूब सराहा है। सभी ने इस दौरान न केवल दीपिका के अभिनय की प्रशंसा की, बल्कि फिल्म में आलोक का किरदार निभाने वाले उनके को-स्टार विक्रांत मैसी की भी काफी तारीफ हुई है। वहीं अब ये रोमांटिक गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि इस गाने को गुलजार ने लिखा है, जो निर्देशक मेघना गुलज़ार के पिता भी हैं। वहीं सिद्धार्थ महादेवन ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। इसके अलावा इस गाने को शंकर एहसान लॉय ने खूबसूरत संगीत से सजाया है। बता दें कि इस गाने के वीडियो में दोनों किरदारों की दोस्ती को प्यार में बदलते दिखाया गया है। दीपिका ने अपने ट्विटर पर लिया और गाना रिलीज किया। इस पर उन्होंने ट्वीट किया कि बिगड़ी हुई बात बन गई और रूठे हुए मन में है। बता दें कि फिल्म 'छपाक' से दीपिका पादुकोण प्रोडक्शन में भी कदम रख रही हैं। दरअसल ये दीपिका के बैनर की पहली फिल्म होगी।