पीएनबी के साथ एक और धोखा, खट्टर ने किया फ्रॉड
नई दिल्ली। पंजाब नैशनल बैंक लगातार धोखाधड़ी का शिकार हो रहा है। 2018 के बाद से अब तक बैंक के साथ तीन बार धोखाधड़ी का मामला हो चुका है। सबसे पहले नीरव मोदी का मामला उजागर हुआ था जिसनें बैंक को करीब 14 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाया था। पीएनबी ने अक्टूबर महीने में जगदीश खट्टर के खिलाफ 110 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराया है। जगदीश खट्टर कार्नेशन ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर हैं। यह एक वीइकल रिपेयर ऐंड सर्विस कंपनी है। पंजाब नेशनल बैंक पर कर्ज का भारी बोझ है और यह बुरे दौर से गुजर रहा है। बैंक ने जुलाई के महीने में भी फ्रॉड की शिकायत की थी। ताजा शिकायत में कहा गया है कि मारुति सुजुकी के पूर्व डायरेक्टर जगदीश खट्टर ने बैंक के कुछ अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर बैंक को धोखा दिया है। खट्टर ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कहा कि कार्नेशन एक बिजनस फेलियर था। उन्होंने जान बूझकर बैंक को ठगने की कोशिश नहीं की है। हमारी सघन ऑडिट की जा चुकी है। जांच में कुछ भी गलत नहीं पाया गया।