पंजाब नेशनल बैंक बैढ़न में लगी आग

 


 


 


 


 



 


 


बैंक प्रबंधन की बड़ी लापरवाही आयी सामने
नीरज पाण्डेय
काल चिंतन सिंगरौली। जिला मुख्यालय बैढ़न के बिलौजी स्थित   पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के एटीएम में गुरुवार की शाम लगभग 8 बजे अचानक आग लग गयी। आग लगने की वजह से बैंक का अलार्म लगातार बजने लगा जिससे आस पास के लोग इकठा हो गए। बैंक के पास मौजूद लोगों ने आग लगने की सूचना बैंक प्रबंधन को दी तथा पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। घटना के समय बैंक में न तो कोई कर्मचारी मौजूद था और न ही बैंक में कोई गार्ड ही मौजूद था। जिससे अंदाज लगाया जा सकता है कि बैंक कितना लापरवाह है। यहाँ तक कि जब मौके पर पहुँची पुलिस तथा बैंक के कर्मचारियों के द्वारा एटीएम के  अंदर से आग की तेज लपटो में जलता सीपीयू निकाला गया तो इसकी आग को बुझाने के लिए बैंक के पास अग्नि शमन यंत्र तक नहीं था, पानी डाल कर आग पर काबू पाया गया। 
बताया जाता है कि इससे पहले दो तीन दिन पहले भी इसी बमक में शौर्ट सर्किट से आग लगी थी इसके बावजूद भी बैंक प्रबंधन नहीं चेता। आये दिन इस तरह की घटनाओं से किसी दिन बड़ी घटना से इनकार भी नहीं किया का सकता। 
बताया जाता हैंकि वर्तमान समय में बैंक प्रबंधक सहित बैंक के कई कर्मचारी छूट्टी पर है, मात्र दो तीन कर्मचारियों के द्वारा बैंक का संचालन किया जा रहा है। 
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है लेकिन अंदेशा लगाया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। बैंक के एटीएम में आग लगने तथा सीपीयू जल जाने के कारण बैंक के महत्वपूर्ण रिकार्ड जल जाने की आशंका जताई जा रहींहै। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।