पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्य समयसीमा एवं मापदण्डों के अनुरूप करें पूर्ण: कलेक्टर


वनाधिकार अमान्य दावों को पोर्टल पर करें दर्ज


सिंगरौली । कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा जनपद पंचायत देवसर क्षेत्रांतर्गत के समस्त सचिवों एवं रोजगार सहायकों की बैठक आयोजित कर पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों सहित जन कल्याणकारी मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रगति की जानकारी ली गयी। कलेक्टर के द्वारा जिन सचिवों एवं रोजगार सहायकों के द्वारा प्रधान मंत्री आवासों के निर्माण में लापरवाही बरती गयी है उनका वेतन काटने का निर्देश दिये गये। वहीं यह भी निर्देश दिये कि पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्य जो अधूरे हैं उसे समयसीमा में पूर्ण करें तथा शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत दिलाया जाय। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि सभी कार्य मापदण्ड के अनुरूप तथा समयसीमा में पूर्ण करायें तथा पंचायतों में अधिक से अधिक कार्य प्रारंभ करायें। जिससे मजदूरों का पलायन न हो सके। जल संवर्धन के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करायें। कलेक्टर ने वनाधिकार अमान्य दावों को वन मित्र पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिया। साथ ही उपस्थित सचिवों व रोजगार सहायकों को नया सवेरा योजना के हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन शीघ्र करने के निर्देश दिये गये। वहीं उपस्थित सहायक यंत्रियों, उपयंत्रियों को भी निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों को निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करायें तथा प्रधानमंत्री आवास के तहत जिन हितग्राहियों को प्रथम किस्त मिल गयी है यदि मापदण्ड के अनुसार निर्माण कर लिया गया है तो दूसरी एवं तीसरी किस्त दिलाये जाने की कार्यवाही सचिव एवं रोजगार सहायक करें। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज, एसडीएम विकास सिंह, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित एपीओ, कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री आदि उपस्थित रहे।