पंचायत मंत्री श्री पटेल ने किया 50 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन



मनरेगा के निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा करायें - मंत्री श्री पटेल
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 119 आवेदन पत्रों में हुई कार्यवाही


सिंगरौली . सिंगरौली जिले के देवसर विकासखण्ड डोंडकी में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने किया। मंत्री श्री पटेल ने समारोह स्थल में 50 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करके शुभारंभ किया। उन्होंने आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वसहायता समूहों को 21 लाख 15 हजार रूपये की राशि का वितरण किया। शिविर में आमजनता से 119 आवेदन पत्र हुए इनमें से 32 का मौके पर ही निराकरण किया गया।
 इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में हमारी सरकार आमजनता के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। हमनें किसानों को ऋण माफी का उपहार दिया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से अब बेटियों के विवाह के लिए 51 हजार रूपये की राशि दी जा रही है। स्कूलों में मध्यांन भोजन बनाने के लिए शेड का निर्माण कराया जा रहा है। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से आमजनता की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जा रहा है। आज आमजनता को 50 लाख रूपये के निर्माण कार्यों की सौगात मिली है। 
 मंत्री श्री पटेल ने कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से उन सभी गांव तथा मजरों का विद्युतीकरण किया जायेगा। जहां अभी बिजली नहीं पहुंची है। मनरेगा से स्वीकृत निर्माण कार्य समय सीमा में पूरे करायें। पेयजल व्यवस्था के लिए हर बसाहट में हैण्डपंप लगाया जा रहा है। अब आपकों नदी-नालों का पानी पीने की जरूरत नहीं होगी। 
 समारोह में मंत्री श्री पटेल ने आंगनवाड़ी के निर्माण के लिए 23 लाख 40 हजार रूपये, किचन शेड निर्माण के लिए 9 लाख 20 हजार रूपये के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। शिविर में सीआई मद से 9 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। शिविर में कलेक्टर केवीएस चौधरी ने कहा कि आमजनता से मिले सभी आवेदन पत्रों का दस दिनों में निराकरण कर दिया जायेगा। शिविर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज, एसडीएम विकास सिंह, जनप्रतिनिधिगण, संबंधित अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।