<no title>
रेणुकूट, - हिण्डाल्को मनोरंजनालय के सहायक प्रबंधक, राजेश सिंह इन्दोलिया की विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 26 सं 29 दिसम्बर 2019 तक गोदिया (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाली 17वीं सबजूनियर व 23वीं जूनियर बालिका तथा 21वीं सीनियर (महिला) राष्ट्रीय साइकिल पोलो चैम्पियनशिप हेतु उत्तर प्रदेश की टीम की घोषणा कर दी गई है। हिण्डाल्को, रेणुकूट फुटबॉल मैदान पर संस्थान के मानव संसाधन प्रमुख व हिण्डाल्को स्पोर्ट्स काउन्सिल के अध्यक्ष, सतीश आनंद, उ0प्र0 साइकिल पोलो संघ के अध्यक्ष व संस्थान के महाप्रबंधक कर्मचारी सम्बंध, अजीत तिवारी, उ0प्र0 साइकिल पोलो संघ के सचिव राजेश सिंह इन्दोलिया, उ0प्र0 साइकिल पोलो संघ के कोषाध्यक्ष आर0पी0 सिंह, अधिशासी सदस्य संजय कुमार सिंह व अंतर्राष्ट्रीय साइकिल पोलो खिलाड़ी व कोच प्रमोद कुमार की उपस्थिति में खिलाड़ियों का चयन ट्रायल किया गया। ट्रायल के उपरांत अंजनी, शालू, मुस्कान, साक्षी, नंदनी, कुमकुम, संयुक्ता सिंह व आकांक्षा गुप्ता का चयन सबजूनियर बालिकाओं की टीम में किया गया। जूनियर बालिकाओं के लिए संजीता, आरती, वंदना, कुमकुम काव्या, रितिका व तान्या का चयन हुआ जबकि सीनियर (महिला) टीम के लिए काजल पटेल, रितिका, पूजा, कीर्ति, संयुक्ता, सोनम पाल व प्रीती कुमारी का चयन हुआ। उक्त चयनित खिलाड़ी गोदिया (महाराष्ट्र) में आयोजित राष्ट्रीय साइकिल पोलो चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। श्रीमती श्वेता तिवारी टीम प्रबंधक व प्रमोद तिवारी टीम के कोच होंगे।