नशे के खिलाफ अभियान में मिलेंगे उत्तरोत्तर परिणाम: एसपी


कालचिंतन, कार्यालय
बैढ़न(सिंगरौली)। पुलिस विभाग द्वारा सिंगरौली जिले में चलाये जा रहे नशाखोरी के विरूद्ध अभियान में उत्तरोत्तर परिणाम जल्द हासिल होंगे। उक्त आशय का बयान काल चिन्तन से एक मुलाकात के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन ने दिये। 
उन्होने कहा कि स्मैक, हेरोईन प्रतिबंधित गांजा आदि पर लगातार कार्यवाही हर थाना क्षेत्र में की जा रही है। इसके अतिरिक्त अवैध शराब की बिक्री पर भी लगाम लगायी जा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग यदि मुझसे फोर्स की मांग करे तो उसे निश्चित रूप से मुहैया करवाया जायेगा। जिले में मौजूद रिजर्व बल  भी दिया जा सकता है। उन्होंने स्वीकार किया की गांवों में अवैध शराब धड़ल्ले से बेंची और खरीदी जा रही है जिससे जिले की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। गरीब और गरीब हो रहा है। अभी तक अवैध शराब के खिलाफ भी जो कार्यवाही हुयी है वह पुलिस ने ज्यादा की है लेकिन आने वाले दिनों में अभियान चलाकर कस्बाई तथा ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब के धंधे को बंद किया जायेगा। 
ग्राम पंचायत जोगियानी के सरपंच रमाशंकर प्रजापति के खिलाफ की गयी माड़ा थाने में रिपोर्ट के बारे में किये गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बीच में थे नहीं इसलिए उनके संज्ञान में यह एफआईआर नहीं है इसकी वे जानकारी लेकर कार्यवाही करेंगे।