नगर निगम द्वारा  आयोजित आजीविका मेले में हितग्राहियों को हितलाभ किये गये वितरित


वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के  द्वारा डे राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत आजीविका मेला कार्यक्रम का आयोजन विगत दिवस नगर पालिक निगम सिंगरौली महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि सहित उपस्थित जनों ने भोपाल से नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मंत्री श्री जयवर्धन सिंह के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना। इसी के साथ कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित समस्त आंगतुको का माला पहनाकर  स्वागत किया गया। तत्पश्चात सिटी मिशन मैनेजर संदीप संदीप कुमार मिश्रा द्वारा समस्त अतिथियो का स्वागत करते हुयें उन्हे इस कार्यक्रम कें उद्देश्य एवं कार्यो के संबंध में उपस्थित जनो को अवगत कराया गया।
 कार्यक्रम में नगर निगम द्वारा गठित स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं शहर के पथ विक्रेता, शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण एवं स्वरोजगार योजना के हितग्राही एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले हितग्राहियों ने भाग लिया। आजीविका मेला कार्यक्रम  मे 12 स्व सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड की राशि 10 हजार रूपये के मान से प्रदान की गई। इसके साथ  मुख्यमंत्री स्वा रोजगार योजना अंतर्गत 24 हितग्राहियो को विभिन्न बैंको के माध्यम से 48 लाख रूपये प्रदान किये गये। कार्यक्रम में उतकृष्ट कार्य करने वाली महिला सी.आर.पी, स्व सहायता समूह, ए.एल.एफ एवं मिशन के सहयोग मे कार्य करने वाले कर्मचारियो को प्रशस्ति पंत्र देकर संम्मनित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के आयुक्त शिवेन्द्र सिंह,पार्षद लगनधारी बर्मा,लालचंन्द कुशवाहा समाजसेवी अवनीश दुबे, अखिलेश सिंह, आर.एस शुक्ला, स्वच्छता समन्वयक अमित सिंह,अन्नु पटेल सहित भारी तदाता में स्व सहायता समूह की महिलये, आदि उपस्थित रहे।