नाबालिग से बलात्कार के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार


दो आरोपी पूर्व से ही जेल में साथ ही एक वारंटी भी धराया 
काल चिंतन संवाददाता,
बरगवां,सिंगरौली।  बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा  फरार आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दो लोगों को किया गिरफ्तार किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 22.10.19 को  रमपुरवा निवासी ने थाना आकर सूचना दी कि उसकी 17 वर्ष की बालिका 2 दिन से नहीं मिल रही है। जिस पर तत्काल थाना बरगवां में अपराध क्रमांक 431/19 धारा 363 ता. हि. कायम कर बालिका की तलाश की जाने लगी जिस पर दिनांक 04.11.19 को बालिका का पता ललितपुर झांसी  (उत्तर प्रदेश)  चलने पर बालिका व उसको लेकर जाने वाले संजय प्रजापति व बालकिशन निवासी छतरपुर को थाना लाया गया तथा बालिका के कथन के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य धाराएं 368,366,376(2)(एन), 344,370,34 ता. हि. एवं 5/6  पास्को एक्ट बढ़ाया गया। तथा मामले में फरार तीसरा आरोपी वृहस्पति प्रजापति की तलाश की जाने लगी जो लगातार फरार चल रहा था। थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की आरोपी बृहस्पति प्रजापति पिता रामकिशुन प्रजापति निवासी दादर थाना बरगवां आया है थाना प्रभारी द्वारा एक टीम  रवाना कर फरार तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
एक अन्य मामले में फरार वारंटी रघुवीर साहू निवासी जोबगड़ जो धारा 403 ता. हि. मे लगातार पेशी में अनुपस्थित चल रहा था। जिस पर आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा बार-बार वारंट जारी किया जा रहा था जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक उपेंद्रमणि शर्मा, सउनिरीक्षक सुरेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक प्रवीण मरावी, पप्पू सिंह, रमेश प्रसाद, आरक्षक संजय सिंह परिहार, लक्ष्मीकांत मिश्र, अरवेंद रावत की अहम भूमिका रही।