मीडिया इलेवन ने भाजपा  इलेवन को 57 रनों से हराया


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली।  टीम मीडिया के पवन वर्मा नाबाद 60 रन, धीरेन्द्र 44 रन व अतुल मिश्रा नाबाद 24 रन की आतिशी पारी खेलते हुए भाजपा टीम इलेवन को 57 रन के विशाल अंतर से पराजित कर दिया। वहीं धीरेन्द्र ने तीन ओव्हर में 12 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को आउट किया।  रामलीला मैदान बैढऩ में स्वच्छता क्रिकेट कप प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। रहवासी कल्याण समिति के द्वारा आयोजित उक्त प्रतियोगिता का रविवार को पहला मैच भाजपा इलेवन एवं टीम मीडिया के बीच खेला गया। जिसमें टीम मीडिया के कप्तान धीरेन्द्र धर द्विवेदी ने टास  जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पवन वर्मा एवं अतुल मिश्रा ने 6 ओव्हर में 72 रन जोड़ डाले। वहीं पवन ने 32 गेंदों पर नाबाद 60 रन तो वहीं अतुल मिश्रा ने 24 रनों के साथ रिटायर्ड हो गये। वहीं बल्लेबाजी की कमान संभालने पहुंचे धीरेन्द्र ने धीमी शुरूआत कियेए किन्तु अंतिम तीन ओव्हरों में ताबड़तोड़ रन बटोरे और धीरेन्द्र ने 19 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 44 रन बनाकर क्लिन बोल्ड हो गये। राधा रमण ने भी 8 रन बनाकर रन आउट हुए। टीम मीडिया ने 12 ओव्हर में दो विकेट खोकर भाजपा टीम के सामने 148 रनों का जीत के लिए लक्ष्य रखा। भाजपा की ओर से सफल गेंदबाजों में सुरेश शर्मा रहे। उन्होंने 1 विकेट हासिल किये। वहीं भाजपा टीम की शुरूआत भी खराब रही और तीसरे ओव्हर में ही धीरेन्द्र ने तीन बल्लेबाजों को पबेलियन का रास्ता दिखा दिया। धीरेन्द्र ने मेडन ओव्हर के साथ तीन ओव्हर में 12 रन खर्च कर 5 बल्लेबाजों को आउट किया तो वहीं अजय मिश्रा ने भी दो विकेट चटकाये। इसके अलावा पवन व राधा ने भी एक-एक विकेट हासिल किये।  धीरेन्द्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देने की घोषणा की गयी। भाजपा की टीम 90 रन ही बना सकी। भाजपा टीम की ओर से जिलाध्यक्ष व टीम के कप्तान वीरेन्द्र गोयल 18 रन, राजकुमार दुबे 26 रन, देवेश पाण्डेय 14 रन, अर्जुन गुप्ता 8 रन,विक्रम सिंह चंदेल 6 रन की पारी खेली। अन्य बल्लेबाज दहाई का अंक पार नहीं कर सके। इस प्रतियोगिता पूर्णवासी सोनी, अर्जुन गुप्ता व आयोजन समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैें। कार्यक्रम की शुरूआत में सेवानिवृत्त सीएसपी जीपी पाण्डेय, संयुक्त व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजाराम केसरी,डॉ.आरडी पाण्डेय समेत अन्य गणमान्य नागरिक व भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।