मप्र / आईफा-2020 इस बार भोपाल-इंदौर में होगा, मुख्यमंत्री ने आईफा टीम से मिलकर दी मंजूरी


भोपाल. मार्च 2020 में पूरा बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई अभिनेता मप्र की धरती पर दिखाई देंगे। इस बार का इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड (आईफा) भोपाल और इंदौर में होगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आईफा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हाल ही में इंदौर में हुए टेलीविजन अवाॅर्ड समारोह के बाद यह अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर मप्र को स्थापित करने का बड़ा कदम साबित होगा। इस आयोजन से मध्यप्रदेश पूरे विश्व के कोने-कोने तक पहुंचेगा।


आईफा अवार्ड समारोह का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में किया जाएगा, जिस पर 30 करोड़ रुपए व्यय होंगे। तीन दिन का यह समारोह एक दिन भोपाल और दो दिन इंदौर में होगा। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया है कि मुख्यमंत्री की इस आयोजन को लेकर स्वीकृति हो गई है। पहला आईफा अवार्ड समारोह वर्ष 2000 में लंदन में आयोजित किया गया था। आईफा अवार्ड से फिल्म जगत की महान हस्ती अमिताभ बच्चन का जुड़ाव मध्यप्रदेश के लिये गौरव की बात है। मध्यप्रदेश सरकार इस समारोह में पूरा सहयोग प्रदान करेगी। 


सीएम-सीएस से मिली टीम
आईफा अवार्ड के आयोजन से जुड़ी विज क्राफ्ट इंटरनेशनल के निदेशक आंद्रे टिमिन्स व उनकी टीम ने गुरुवार को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से मंत्रालय में मुलाकात की। इसमें आयोजन से जुड़ी प्रक्रिया और तैयारियों पर बात हुई है। बताया जा रहा है कि जनवरी के पहले पखवाड़े में यह तय हो जाएगा कि मार्च के अंतिम सप्ताह की किन तारीखों में आयोजन होगा। समारोह के दौरान स्किल डेवलेपमेंट के तहत साउण्ड, लाइट, फिल्म फोटोग्राफी, विजुअल इफेक्ट आदि विधाओं में प्रदेश की प्रतिभाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। यह आयोजन प्रदेश में फिल्मों और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार सृजन में भी मील का पत्थर साबित होगा।