महिला के ऊपर प्राणघातक हमला के आरोपी धराए, ०९ वर्षों से फरार आरोपी भी धराया


बैढ़न(सिंगरौली)। कोतवाली वैढ़न के खुटार चौकी क्षेत्रान्तर्गत २५ दिसम्बर को भाई की पत्नी पर साथियों के साथ जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है साथ ही पिछले नौ वर्षों से फरार एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 
 हासिल जानकारी के अनुसार दिनांक २५ दिसम्बर को फरियादी कौसल प्रसाद शाह पिता राम प्रसाद साह उम्र ४१ ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनेश साहू के घर लड़का की छठी के कार्यक्रम में निमंत्रण पर ग्राम गहिलरा में  मैं और मेरी पत्नी सुशीला साह गये थे। दिनेश के यहां से खाना पीना खा कर बाहर निकला तो ललन साह ने पुरानी रंजिश को लेकर मां बहन की गालियां देकर मेरी पत्नी सुशीला को जान से मारने की नियत से बलुआ से सिर पर प्राण घातक हमला किया और अरविन्द साह व सुमित्रा साह भी लाठी घुसे से मारपीट करने लगी की रिपोर्ट पर अपराध सदर थाना का पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया। 
साथ ही माननीय न्यायालय में लंबे अरसे से लंबित प्रकरण क्रमांक ५९६/१० में जारी स्थायी वारण्ट का वारंटी रमेश कुमार रावत उर्फ लाल कोल पिता देवराज उर्फ सोभनाथ रावत उम्र ३८ वर्ष सा. गोलाई बस्ती जयंत थाना विन्ध्यनगर का दिनांक घटना से फरार चल रहा था। जिसके थाना क्षेत्र में आने की मुखबिर की सूचना कोतवाली प्रभारी को मिलने पर तत्काल एक टीम रवाना कर मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया जहां आरोपी फरार होने की फिराक में था जिसे फरार होने पर्वू ही आज दिनांक २६/१२/१९ को बस स्टैण्ड वैढ़न से धर दबोचा गया। साथ ही गिरफ्तार शुदा वारंटी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। 
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय के निर्देशन में चौकी प्रभारी खुटार उनि नीरज सिंह, सउनि जीपी कुशवाहा, प्रआर रामजी पाण्डेय,  संतोष, इंद्रभान सिंह, रमेश मिश्रा,  आर. दिलीप धाकड़, पुष्कर पोरवाल, गुलाब सिंह, दीपक शिवहेर, धमेन्द्र, रामनाथ एवं महिला आर. वर्षा पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।