लंबित प्रकरणो का शीघ्र करे निराकरण:कलेक्टर
वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा लंबित राजस्व प्रकरणो के साथ साथ समय सीमा में निराकृत किये जाने वाले आवेदन पत्रो के साथ साथ सीएम हेल्प लाईन, जनसुनवाई आपकी सरकार आपके द्वारा शिविर के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रो का निर्धारित समय पर निराकरण किये जाने हेतु तीन उपखण्ड के राजस्व अधिकारियो के साथ ही जिले के समस्त विभागीय अधिकारियो को भी निर्देश दिया गया है।
कलेक्टर के द्वारा शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्र हितग्राहियो को लक्ष्य के अनुरूप दिये जाने का निर्देष दिया गया है। साथ ही जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण कर्यो को गुणवत्ता के साथ समय सीमा पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया।उन्होने ने कहा है कि कार्य के गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी होगी। एवं अधिकारी पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही उपखण्ड अधिकारियो एवं तहसीलदारो को को भी निर्देश दिये गये है कि तय समय सीमा निर्धारित किये गये लक्ष्य के अनुसार राजस्व वशूली किया जाना सुनिश्चित करे।