क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) ने किया रिहंद परियोजना का दौरा
बीजपुर । एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) के के सिंह ने दो दिवसीय रिहंद परियोजना का दौरा करके विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक श्री सिंह ने सर्वप्रथम चपकी के कारीडाड़ में स्थित सेवाकुंज आश्रम पहुँच कर वहाँ पर एनटीपीसी रिहंद द्वारा निर्मित किए गए भवन आदि का सघनता से निरीक्षण किया । आश्रम से प्रस्थान करके रविवार को एनटीपीसी की रिहंद परियोजना के शिवालिक अतिथिगृह में पहुँचने पर महाप्रबंधकों ने उन्हें गुलदस्ता प्रदान कर उनका स्वागत किया । रात्रि में मुख्य महाप्रबंधक सम्मेलन कक्ष में महाप्रबंधकों व विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर उन्होने रिहंद परियोजना के उत्पादन के संदर्भ में विचार विमर्श किया तथा विभागाध्यक्षों को बेहतर उत्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
दौरे के दूसरे दिन श्री सिंह ने सोमवार की सुबह आवासीय परिसर स्थित नंदन कानन पार्क में वृक्षारोपण किया । पुनः उन्होने परियोजना के उच्चाधिकारियों के साथ द्वितीय इकाई के आई डी फैन ब्वायलर का निरीक्षण किया तथा वहाँ की वस्तुस्थिति से से अवगत हुए । अगली कड़ी में उन्होने एनटीपीसी रिहंद द्वारा ग्रामसभा सिरसोती में बनाए जा रहे आरसीसी सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया ।क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री सिंह के दौरे के दौरान उनके साथ मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए सी साहू, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, महाप्रबंधक (प्रचालन) ए के चट्टोपाध्याय, विभागाध्यक्षगण व वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0) ऋतेश भारद्वाज आदि मौजूद थे ।