किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय ग्रा.मजदूर संघ की बैठक ग्राम मुड़ी में संपन्न


काल चिंतन संवाददाता
बड़गड,सिंगरौली। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय ग्रा.मजदूर संघ की एक आवश्यक बैठक ग्राम मुड़ी में संपन्न हुयी। उक्त बैठक में जिला मंत्री, अध्यक्ष, सचिव तथा सदस्यों के द्वारा किसानों तथा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। उक्त बैठक ग्राम मुड़ी के शिवकुमार बियार के घर के पास की गयी। बैठक में किसानों द्वारा बताया गया कि उक्त ग्राम में लगभग एक वर्ष से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब है आज तक विद्युत विभाग देखने तक नहीं आया। केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। ग्राम पंचायत सचिव द्वारा महीनों पूर्व ग्रामीणों से उनका राशन कार्ड अद्यतन कराने हेतु जमा कर लिया गया है तथा उन्हें वापस नहीं किया जा रहा है। सचिव द्वारा ग्रामीणों से पैसे की मांग की जा रही है। किसान संघ द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर आगे की लड़ाई लड़ने की बात कही गयी। उक्त बैठक में जन लाल सोनी जिला मंत्री, भोला नाथ रजक अध्यक्ष, राम कृष्ण पाण्डेय सचिव, राम लगन बियार, शीतल प्रसाद बियार, नन्द लाल बियार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।