खनिज विभाग की कार्यवाही में ग्राम खजुरी के मयार नदी से अवैध रेत उत्खनन/परिवहन करते दो ट्रेक्टर जप्त 


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। खनिज विभाग द्वारा  अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करने वालों पर शिकंजा कसता जा रहा है। इस शिकंजे में आज दो ट्रैक्टर अवैध रेत उत्खनन/परिवहन करते ग्राम खजूरी से  जप्त किए गए।
कलेक्टर महोदय श्री के. व्ही. यस. चौधरी के निर्देशन एवं खनि अधिकारी श्री ए.के. राय के कुशल मार्गदर्शन में खनिज विभाग के निरीक्षक श्री कपिल मुनि शुक्ला द्वारा टीम तैयार कर घेरावन्दी करते हुए दिनांक 23/12/19 को समय लगभग 2.40 बजे दोपहर क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम खजुरी मयार नदी में खनिज रेत का अवैध उत्खनन/परिवहन करते एक सोनालीका ट्रैक्टर बिना नम्बर तथा दूसरा महिंद्रा ट्रैक्टर बिना नम्बर का है, कुल 02 नग ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्ती कर पुलिस चौकी सासन में सूरक्षार्थ खड़ा कराया गया।
खनिज विभाग के निरीक्षक श्री कपिल मुनि शुक्ला जी द्वारा बताया गया कि ट्रैक्टर मालिक कांता शाह का है और दूसरा ट्रेक्टर सूरज शाह का है आगे बताया गया कि अवैध खनिज कारोबारियों पर इसी तरह कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में सैनिक सुभाष विश्वकर्मा की भूमिका सराहनीय रही।