केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा, कुछ भाड़े के लोग कानून को लेकर भ्रम फैला रहे 


भोपाल । मध्यप्रदेश में सीएए को लागू नहीं करने के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा है कि कुछ भाड़े के लोग कानून को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रहे है। उन्होनें कहा कि पाकिस्तान,बांग्लादेश और अफगानिस्तान में उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को न्याय देने का यह कानून है। यह बात केन्द्रीय मंत्री तोमर ने अपने मध्यप्रदेश प्रवास पर भोपाल में कही। 
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कानून से हिंदुस्तान में रहने वाले किसी भी मजहब के किसी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं नागरिक संशोधन विधेयक को लेकर कांग्रेस पार्टी के सुप्रीम कोर्ट में जाने पर तोमर ने कहा कि जब संशोधन विधेयक राज्यसभा में पेश हुआ तब कांग्रेस ने भी बात रखी थी फिर भी विधेयक पास हुआ।
तोमर ने कहा कि कांग्रेस, वामपंथी और कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी कानून का विरोध कर हिंसा फैला रहे है। जनता को इस कानून से कोई नुकसान नहीं है।इस दौरान उन्होनें तल्ख लहजे में कहा कि भाड़े के लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे है। केन्द्रीय तोमर ने विश्वास के साथ कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर इस भ्रम को तोड़कर और जनता को जागरूक करने वाले है। 
वहीं राज्यों को केन्द्र से मिलने वाली राशि को लेकर तोमर ने कहा कि कृषि और ग्रामीण विकास विभाग केंद्र सरकार सभी राज्य का हिस्सा समय पर भेजता है। लेकिन इसके लिए राज्यों को डिमांड भेजना होगी। जबकि कमलनाथ सरकार के आरोप पर कहा कि मप्र सरकार मैचिंग ग्रांड का इंतजाम करें और केंद्र सरकार से विकास कार्यो के लिए राशि ले जाएं।