कविता कौशिक उर्फ 'चंद्रमुखी चौटाला' ने पोस्ट की फोटो और खुद को बताया 'बंदरिया'
मुंबई। छोटे पर्दे की चर्चित अभिनेत्री कविता कौशिक इन दिनों सोशल साइट पर अपनी एक पोस्ट को लेकर काफी चर्च में हैं। कविता कौशिक उर्फ चंद्रमुखी चौटाला 'एफआईआर' सीरियल की कड़क मिजाज पुलिस अफसर है और घर-घर में मशहूर हैं। वे सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहती हैं। आए दिन वह अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। जिन पर फैंस का भी जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिलता है। हाल ही में कविता कौशिक ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर प्रशंसक दंग रह गए। इस तस्वीर में कविता कौशिक योग करती हुईं दिख रही हैं। कविता कौशिक ने अपनी फोटो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'कुछ-कुछ मोगली, कुछ-कुछ बंदरिया... जंगली हूं मैं।' अभिनेत्री के इस ट्वीट पर लोग काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें, अभिनेत्री कविता कौशिक को टीवी शो, एफआईआर से पहचान मिली थी। जहां वो एक तेज तर्रार हरियाणवी इंस्पेक्टर की भूमिका अदा करती थीं। इस शो में उनके साथ कीकू शारदा भी थे। कविता ने लंबे वक्त तक सब टीवी पर आने वाले इस कार्यक्रम में काम किया था। कविता ने इसलिए एफआईआर शो को छोड़ दिया था, क्योंकि वह टीवी की दुनिया में कुछ नया करना चाहती थीं। कविता कौशिक ने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। फिलहाल वह अपनी शादी शुदा जिंदगी में व्यस्त हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं।