कलेक्टर की जनसुनवाई में दो सौ लोगो ने अपनी समस्याओ से कलेक्टर को कराया अवगत


कई समस्याओं को जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने कराया निराकरण
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली।  प्रति मंगलवार की तरह इस मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई के दौरान दो सौ लोगो ने अपनी समस्याओं का आवेदन देते हुये जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी को अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री चौधरी ने सभी आवेदनो पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुये 140 आवेदनो का जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियो से निराकरण कराया गया। तथा शेष बचे आवेदन पंत्रो को संबंधित विभाग की ओर भेजते हुयें समय सीमा में निराकरण कर आवेदको को भी अवगत कराने का निर्देश दिया गया।    आज की जनसुनवाई के दौरान अधिकतर आवेदन जमीनो का सीमांकन, नक्शा तरमीम कराने, सर्वजनिक रास्तो को अतिक्रमण से मुक्त कराने, अधिक आये विद्युत बिलो को कम कराने आदि से संबंधित प्राप्त हुये। वही गंभीर बिमारियो का ईलाज कराने से संबंधित अवेदनो को कलेक्टर के द्वारा मुख्य स्वास्थ्य चिकत्सा अधिकारी को आवेदनो का परीक्षण कर  प्रकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेंय, एसडीएम ऋषि पवार, डिप्टी कलेक्टर एसपी मिश्रा, व्हीपी पाण्डेंय, रवि मालवीय, लोक सेवा प्रबंध रमेश पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश मिश्रा, डीपीसी आरके दुबे, खनिज अधिकारी ए.के राय, कार्यपालन यंत्री अजीत सिंह बघेल, वाईएस नायक सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।