कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अभिसरण  समिति की बैठक आयोजित



पोषण अभियान चरणबंद्ध तरीके से चालये जाने का कलेक्टर ने दिया निर्देश


काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली।  महिला बाल विकास विभाग के द्वारा 2 सितम्बर से कुपोषण को दूर करने के लिए जीवन चंक्र एसप्रोच अपनाकर चरणबंद्ध तरीके से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने एवं 0 से 6 वर्ष तक के बच्चो, किशोरिया, गर्भवती एवं धात्री  माताओ के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे समयबद्ध सुधार हेतु राष्ट्रीय पोषण मिशन चलाया जा रहा है। जिसके क्रियान्वन हेतु कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के अध्यक्षता में एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज के उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक आयोजित हुई।
      बैठक में कलेक्टर के द्वारा सभी संबंधित विभागो को आपसी समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय पोशण मिशन में सहायोग करने का निर्देश देते हुये कहा कि एक वर्ष से कम उम्र वाले बच्चो का सम्पूर्ण टीकाकरण तथा गर्भवती महिलाओं का एनएनसी जॉच कराया जाये। एवं उन्हें आईएफए की गोली उपलंब्ध कराये। उन्होने कहा कि 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चो को आयरण सिरप, एलबेन्डा जोल की गोली उपलंब्ध कराये जाने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने अति कोपोषित बच्चो को चिन्हित कर एनआरसी में भर्ती कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि प्रत्येक आगनवाड़ी केन्द्रो पर आयरन, कैल्सियम बीटामीन ए, जींक, ओआरएस तथा डी वार्मिग की गोलियो को पर्याप्त मात्र में रखने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये की स्कूली छात्राओं को आईएफए की गोलिया उपलंब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने ने कहा कि 6 माह में कम से कम एक बार बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये। उन्होने शौचालयो में साफ सफाई रखने का निर्देश दिया।
       कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिया कि आगनवाड़ी स्तर पर हैन्डपंम्पो की उपलंब्ध तथा मरंम्मत कराना, हैन्डपंम्पो में क्लोरीनेशन करना पानी की जॉच करान सुनिश्चित करे। वही कृषि एवं उद्यानिकी विभाग ग्राम स्तर पर पोषण वाटिका स्थापित करने में सहयोग करे। उन्होने ने पंचायत एवं नगर निगम के अधिकारियो को निर्देश दिये कि आगनवाड़ी भवनो के निर्माण एवं मरंम्मत का कार्य करावाया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही साथ आगनवाड़ी केन्द्रो में शौचालय का निर्माण भी कराये। तथा स्वास्थ्य विभाग इस अभियान में अपना संक्रिय योगदान दे संयुक्त रूप से इस अभियान में सहयोग करे।        इसके पूर्व महिला बाल विकास अधिकारी प्रवेश मिश्रा के द्वारा इस अभियान के संबंध में शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के संबंध में उपस्थित अधिकारियो को अवगत कराया गया।  बैठक के दौरान निगमायुक्त शिवेन्द्र सिंह, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी आरपी पटेल, उपसंचालक कृषि अशीष पाण्डेंय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर,कार्यपालन यत्री लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग एसएन धुर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश मिश्रा, डीपीसी आरके दुबे, जनसंम्पर्क अधिकारी बी.के शर्मा, स्वास्थ्य भारत प्रेरक प्रतिनिध सुश्री शिक्षा दास, परियोजना अधिकारी शहरी शैलेन्द्र बर्मा सहित परिवेक्षक गण उपस्थित रहे।