कलेक्टर की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सिलफोरी में आपकी सरकार आपके द्वारा शिवर का हुआ आयोजन  


उपस्थित ग्रामीणो की समस्याओ का शिविर में किया गया त्वरित निराकरण
वैढ़न,सिंगरौली। मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकाक्षी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन  विगत दिवस कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के अध्यक्षता मे चितरंगी तहसील क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत सिलफोरी मे किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणो की समस्याओं का उपस्थित अधिकारियो द्वारा त्वरित निरकरण करने के साथ विभागो द्वारा संचालित योजनाओ से पात्र हितग्रहियो को लाभन्वित भी किया गया।
      शिविर के दौरान कलेक्टर श्री चौधरी ने ग्रामीणो को संबोधित करते हुयें कहा कि लोगो का रोजर्मारा की समस्याओं का त्वारित निराकरण अगर उनके ग्राम पंचायत में हो जाये तो उनको तहसील मुख्यालय या जिला मुख्यालय नही आना पड़ेगा उनके समय की बचत होगी। इसी उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा इस शिविर का आयोजन कराया जा रहा। उन्होने बताया कि  जिला प्रशासन द्वारा हर माह चयनित ग्राम पंचायतो में शिविर लगाकर लोगो के समस्याओ का समाधान शिविर स्थल पर ही किया जाता है जिन समस्याओ का समाधान शिविर मे नही हो पाता उनके लिए समय सीमा निर्धारित कर समस्याओ का समाधान कराया जाता है।
     कलेक्टर ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं से ग्रामीणो को अवगत कराते हुये कहा महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होने ने उपस्थित जनसमूह को  बच्चो को विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित किया । कलेक्टर ने  शिविर में उपस्थित महिलाओ से कहा कि आप अपने  बच्चो का टीकाकरण अवश्य कराये उन्होने कहा कि आगनवाड़ी केन्द्रो के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार प्रदान किया जाता उसका लाभ उठाये साथ गर्भवती महिलाओं को नियमित अपना चेकअप कराने हेतु प्रेरित किया। 
      शिविर के दौरान एसआईएस कंम्पनी द्वारा 10 युवाओं को सुरंक्षा गार्ड एवं सुपर वाईजर पद के प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया। साथ ही 5 हितग्राहियो को सिलाई मशीन का वितरण किया गया। शिविर में महिला बाल विकास द्वारा 10 बेटियो को लाडली लंक्ष्मी योजना का प्रमाण पंत्र, तीन किसानो को स्प्रिंकल पंम्प,तथा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के माध्यम से 7 हितग्राहियो को लाभन्वित किया गया। इसके अलावा विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत 7 हितग्राहियो को लाभ प्रदान करने के साथ आठ किसानो को शिविर के दौरान ऋणपुस्तिका का वितरण किया गया। शिवर के दौरान अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेंय, एसडीएम नीलेश शर्मा,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तरूण कुमार, जिला पंचायत के सदस्य राजू सिंह, समाज सेवी चंन्द्रिका प्रसाद वैश्य, योगेन्द्र द्विवेदी, सुरेन्द्र प्रसाद वैश्य, श्रवण वैश्य, सरपंच अर्जुन सिलफोरी सहित तहसीलदार कुन्हाल सतेन्द्र पटेल, अभिषेक पटेल सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।