कांग्रेस की महारैली के लिए सिंगरौली में महावसूली अभियान?


कालचिंतन, कार्यालय
बैढ़न(सिंगरौली)। १४ दिसम्बर को दिल्ली में होने जा रही कांग्रेस पार्टी की महारैली में जाने की तैयारियां जोरों पर हैं। सिंगरौली जिले में तो तैयारियों का अभियान छिड़ा हुआ है। क्षेत्र में हो रही चर्चाओं के अनुसार महारैली में शामिल होने के लिए सरकारी विभागों से, क्षेत्र के धन्नासेठों से महावसूली अभियान चलाया जा रहा है। जिला मुख्यालय वैढ़न का शायद ही कोई विभाग छूटा हो जहां कांग्रेसी बड़े भैया से लेकर छुटभैया तक वसूली के लिए पहुंचे न हों। कहीं कोई यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि अमुक जिलाउपाध्यक्ष के साथ जाना है रैली में इसलिए सहयोग करिये तो कहीं फला नेता के साथ जाने की बात कहकर के पैसों की दरकार बतायी जा रही है। सारे विभाग प्रमुख भयंकर रूप से दबाव में हैं क्योंकि राज्य में कांग्रेस की सरकार सत्तारूढ़ है। 
बताते चलें कि गत दिनों कांग्रेस पार्टी द्वारा आहूत पत्रकार वार्ता में पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब देते हुये सीधी सिगरौली संसदीय क्षेत्र के प्रभारी हरिकेश त्रिपाठी ने कहा था कि जो भी कांग्रेसी नेता के ऊपर चंदा वसूली का आरोप लगा अथवा वह चंदा वसूली में लिप्त पाया गया उसपर पार्टी की तरफ से कठोर कार्यवाही की जायेगी। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता के इस बयान को ठेंगा दिखाते हुये सिंगरौली के बड़भैयों व छुटभैयों ने चिरपरिचित कांग्रेसी अंदाज में चंदा वसूली को अंजाम दिया।