कांग्रेस के राज में किसान से लेकर युवा परेशान: विनोद चौबे


मप्र की कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ भाजयुमो युवा आक्रोश रैली कर सौंपेंगी ज्ञापन


बैढ़न(सिंगरौली)। मध्य प्रदेश में पिछले पंद्रह वर्षों की भाजपा सरकार द्वारा चलायी गयी जनहितैषी योजनाओं को कांग्रेस सरकार ने बन्द कर दिया है। किसान परेशान हैं, फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिल रहा है। युवाओं को रोजगार देने के वादे पर प्रदेश की सत्ता में आशीन कमलनाथ सरकार युवाओं के साथ छल कर रही है। कांग्रेस की सरकार एक वर्ष के कार्यकाल में पूरी तरह से विफल साबित हुयी है। उक्त बातें भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद चौबे ने भाजपा कार्यालय में आयाजित पत्रकार वार्ता में कहीं। 
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये श्री चौबे ने कहा कि मप्र की कांग्रेस सरकार अपने एक वर्ष के कार्यकाल में हर मोर्चे पर विफल साबित हुयी है जिसे लेकर भजापा काला दिवस मनाने जा रही है। श्री चौबे ने कहा कि कांग्रेस सरकार की विफलताओं को लेकर गुरूवार को युवा आक्रोश रैली के माध्यम से भाजपा मप्र सरकार को जगाने का काम करेगी तथा ज्ञापन सौंपेगी। पत्रकारों से मुखातिब श्री चौबे ने कहा कि मप्र की कांग्रेस सरकार चल नहीं रही है वह घिसट रही है। युवाओं को रोजगार देने के वादे पर सत्ता में आयी कमलनाथ सरकार ने एक भी युवा को अब तक रोजगार मुहैया नहीं कराया है जिससे मप्र का युवा ठगा महसूस कर रहा है। किसानों की कर्जमाफी पर बात करते हुये श्री चौबे ने कहा कि कांगेस सरकार द्वारा कहा गया था कि सरकार बनने के  १० दिनों के अन्दर सभी किसानों के कर्ज माफ हो जायेंगे परन्तु एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भी किसानों के कर्ज माफ नहीं हुये, किसान कर्ज के कारण आत्महत्या करने को मजबूर है।  इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनोद चौबे, भाजपा विन्ध्यनगर मण्डल अध्यक्ष भारतेंन्दू पाण्डेय, वैढ़न मण्डल अध्यक्ष विक्रम सिंह चन्देल, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुनील सिंह गहरवार एवं  धरना प्रदर्शन के संयोजक राजेंद्र सिंह पाल सहित तमाम  समाचार पत्रों टीवी चैनल  के  खबर नवीस मौजूद रहे।