काली मंदिर रोड से दिन दहाड़े चोरी गये आटो को कोतवाली पुलिस ने किया बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार



वैढ़न,सिंगरौली। दस दिसम्बर को काली मंदिर रोड के पास से दिन दहाड़े चोरी गये आटो को कोतवाली पुलिस ने बरामद कर लिया है साथ ही आटो चोरी में संलिप्त एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले के संबंध में हासिल जानकारी के अनुसार  कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 10 दिसंबर 2019 को कालीदास सोनी पिता स्व. राम किशुन सोनी उम्र 55 वर्ष निवासी काली मंदिर के पास बैढ़न का 12 बजे दिन रोड़ के किनारे अपना ऑटो क्रमांक म.प्र.66आर0172 खड़ा कर घर खाना खाने चला गया था, करीबन 03:30बजे खाना खाकर वापस आया तो देखा कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसका ऑटो चोरी कर लिया है। फरियादी का ऑटो कीमत लगभग 2,00,000 रुपए का मौके पर नहीं मिलने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए जाने से फरियादी द्वारा कोतवाली बैढ़न में उपस्थित होकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑटो चोरी जाने के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कोतवाली बैढ़न में अपराध क्रमांक 897/19 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्घ कर अनुसंधान में लिया गया। दिन-दहाड़े बाजार से ऑटो चोरी की घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए पुलिस के द्वारा ऑटो के संबंध में 02 टीमें लगाई जाकर सुरागरसी की गई,दौरान पतारसी इस आशय की जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी आनंद उफ़र् टोनू पाण्डेय पिता कृष्णा प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम जुआड़ी द्वारा अपने साथी अमित प्रजापति पिता बबोली प्रजापति निवासी ग्राम जुआड़ी के साथ मिलकर उक्त ऑटो चोरी की घटना को अंजाम दिया गया तथा आरोपीगण उ.प्र.के म्योपुर में ऑटो को ले जाकर चला रहे हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा म्योपुर जाकर आरोपी आनंद उफ़र् टोनू पाण्डेय निवासी ग्राम जुआड़ी को चोरी की ऑटो क्रमांक म.प्र.66आर0172 सहित पकड़ा गया।आरोपी आनंद उफ़र् टोनू पाण्डेय को गिरफ्तार कर दो लाख रुपए कीमत का चोरी का ऑटो जप्त किया गया है। प्रकरण का अन्य आरोपी अमित प्रजापति मौके से पुलिस को देखते ही फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही हैं।कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही से अपराधियों में दहशत का माहौल बना हुआ है एवं आम जनमानस में पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा की गई हैं।
उक्त चोरी की वारदात का खुलासा पुलिस अधीक्षक सिंगरौली अभिजीत रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर अनिल सोनकर के दिशा-निर्देशन में कोतवाली टीम द्वारा किया गया हैं।
उक्त ऑटो चोरी प्रकरण के खुलासे में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय,उपनिरीक्षक मुकेश झारिया,प्रधान आरक्षक दीपनारायण सिंह,आरक्षक महेश पटेल,पंकज सिंह,जीतेन्द्र सिंह सेंगर की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं हैं।